IPL Mega Auction Priyansh Arya Profile: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन की नीलामी का समापन लगभग हो चुका है। आईपीएल की सबसे बड़ी बोली ऋषभ पंत पर लगी, जिन्हें 27 करोड़ रुपये मिले। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर भी बन गए। पहले दिन सबसे ज्यादा प्लेयर्स 10 प्लेयर्स पंजाब किंग्स ने खरीदे थे। अब सोमवार को ऑक्शन का दूसरा और आखिरी दिन था। पंजाब किंग्स के प्लेयर्स की लिस्ट में दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले प्रियांश आर्य भी शामिल हैं।प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स की टीम ने 3.80 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर खरीदा है। प्रियांश आर्या के लिए ऑक्शन में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी पूरा जोर लगाया लेकिन पंजाब ने आखिरी बोली सबसे ज्यादा लगाकर युवा बल्लेबाज को खरीद लिया। आपको बताते हैं कौन हैं प्रियांशा आर्य जिन्हें पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया।कौन हैं प्रियांश आर्य?प्रियांश आर्य का जन्म 18 जनवरी 2001 को हुआ था। 23 साल के प्रियांश आर्य लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं। वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलते हैं और इंडिया-ए अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं। याद दिला दे कि प्रियांश आर्य ने 2021 में दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। IPL 2025 के ऑक्शन से पहले प्रियांश आर्य शानदार फॉर्म की बदौलत सभी फ्रैंचाइजी की नजर में आ गए थे।ऐसा ही आईपीएल ऑक्शन 2025 में देखने को मिला भी। आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच प्रियांश आर्य को लेकर जंग छिड़ी। करीब 13 गुना कीमत पर पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ में खरीदा है। View this post on Instagram Instagram Postपंजाब किंग्स नहीं RCB है प्रियांश की फेवरेट टीमप्रियांश आर्य का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के किंग कोहली को अपना फेवरिट क्रिकेटर बताया था और इसी वजह से वो आरसीबी के लिए खेलना चाहते थे। प्रियांश ने इंटरव्यू में कहा था कि विराट कोहली मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं और इसी वजह से मैं आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलना चाहता हूं। आईपीएल में आरसीबी मेरी पसंदीदा टीम है। विराट कोहली जिस आक्रामक तरीके से खेलते हैं, वो मुझे काफी अच्छा लगता है और मैं भी उसी आक्रामक अंदाज में खेलने की कोशिश करता हूं।"आपको बता दें कि प्रियांश आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग में कई धुआंधार पारियां खेल चुके हैं। जिसकी वजह से इस आईपीएल ऑक्शन ने सभी की नजरें प्रियांश के ऊपर थीं।