MI vs GT Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 56वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए बारिश से प्रभावित हुए इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से जीत अर्जित की। इस तरह मुंबई की टीम लगातार सातवीं जीत हासिल करने से चूक गई। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 155/8 का स्कोर बनाया था। जवाबी पारी में GT को 19 ओवरों में 147 रन का टारगेट चेज करने को मिला, जिसे उन्होंने 3 विकेट से शेष रहते आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। गुजरात के लिए इस जीत के हीरो कप्तान शुभमन गिल (43) रहे।
विल जैक्स ने की कमाल की बल्लेबाजी
टॉस हारकर मुंबई की टीम जब पहले बल्लेबाजी करने उतरी, तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। इसके बाद विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 100 के करीब पहुंचाया। सूर्यकुमार ने 24 गेंदों पर 35 रन बनाए। इस पारी की मदद से सूर्यकुमार पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में लगातार 11 पारियों में 25 प्लस स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
जैक्स के बल्ले से 35 गेंदों पर 53 रन निकले, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के निकले। इनके अलावा आखिरी ओवरों में कोर्बिन बॉश ने नाबाद 27 रन बनाए। इस तरह मुंबई ने पूरे ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए।
गुजरात ने अंतिम गेंद पर MI को चटाई धूल
GT की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी, तो उसकी भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। इन्फॉर्म बल्लेबाज साई सुदर्शन (5) सस्ते में निपट गए। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें दूसरे ओवर में की दूसरी ही गेंद पर आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद शुभमन गिल और जोस बटलर मोर्चा संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। यहां से लगा कि गुजरात की टीम अब आसानी से टारगेट को हासिल कर लेगी। लेकिन बटलर (28) और गिल (43) के आउट होने के बाद, MI की टीम मैच पर शिकंजा कसते हुए नजर आई। इसके बाद 14 ओवरों के बाद बारिश ने दस्तक दी और फिर कुछ समय बाद फिर से मैच शुरू हुआ।
4 ओवरों का खेल हुआ ही था कि फिर से बारिश शुरू हो गई और डकवर्थ लुईस के तहत GT को 1 ओवर और खेलने को मिला, जिसमे उसे 15 रन बनाने का टारगेट मिला। इस ओवर में गुजरात ने एक विकेट गंवाया और आखिरी गेंद पर टारगेट को हासिल कर लिया। इस तरह गुजरात ने 3 विकेट से मैच जीता और 2 अंकों की मदद से अंक तालिका पर पहला स्थान हासिल कर लिया।