'16 करोड़ लेकर ना बैटिंग होती ना फील्डिंग'- MI की जीत के बावजूद रोहित शर्मा को फैंस ने बनाया निशाना; हिटमैन की जमकर उड़ाई खिल्ली

रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप हुए (Pc: IPL, X@Ctrlmemes_, X@Alreadysad__)
रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप हुए (Pc: IPL, X@Ctrlmemes_, X@Alreadysad__)

Social Media Reaction Rohit Sharma Flop Show: आईपीएल के 18वें सीजन में आखिरकार मुंबई इंडियंस का जीत का खाता खुल गया है। टूर्नामेंट के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से आसान जीत हासिल की। हालांकि, इस मुकाबले में भी रोहित शर्मा का बल्ला शांत रहा और वो सिर्फ 13 रन बना सके।

Ad

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की ओर से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई ने केकेआर को सिर्फ 116 रन पर समेट दिया। मुंबई के लिए डेब्यूटेंट अश्वनी कुमार ने लाजवाब प्रदर्शन किया और 4 विकेट हासिल किए। 117 रन के टारगेट को मुंबई ने सिर्फ 12.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भले ही मुंबई ने आसानी से इस मैच को जीत लिया, लेकिन रोहित अपने फ्लॉप शो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

रोहित शर्मा को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

Ad

(मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा के साथ।)

Ad

(आईपीएल से किसे संन्यास लेना चाहिए, धोनी या रोहित शर्मा, यह बहुत उलझन भरा सवाल है।)

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

(रोहित शर्मा जीत का क्रेडिट लेते हुए।)

Ad

(यहां तक कि महेला जयवर्धने भी रोहित शर्मा से ज्यादा फिट नजर आते हैं।)

गौरतलब हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा के बल्ले से मैच जिताऊ पारी आई थी और उसके बाद लगा था कि उन्होंने अपनी फॉर्म हासिल कर ली है, लेकिन ऐसा नहीं है। दाएं हाथ का ये दिग्गज बल्लेबाज आईपीएल के मौजूदा सीजन में खेले तीनों मैचों में रन बनाने के लिए संघर्ष करता हुआ नजर आया है।

हिटमैन सीजन में खेले तीन मैचों में सिर्फ 21 रन बना सके हैं। उनके जैसे बड़े प्लेयर से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। हालांकि, MI और रोहित के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वो जल्द से अपनी फॉर्म हासिल कर लें और टीम को छठी बार ट्रॉफी जीतने में मदद करें।

बहरहाल, मुंबई ने इस जीत के साथ 2 अंक हासिल कर लिए हैं और अंक तालिका में छठे पायदान पर काबिज हो गई है। MI अब अपना चौथा मैच 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications