MI vs KKR Predicted Playing 11 : आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहली बार अपने होम ग्राउंड में खेलती हुई दिखाई देगी। टीम को अभी तक जीत नहीं मिली है और वो चाहेंगे के घरेलू फैंस के सामने सीजन की पहली जीत दर्ज की जाए। वहीं कोलकाता भी अपने विनिंग मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
मुंबई इंडियंस ने अभी तक दो मैच खेले हैं और उन दोनों ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम अभी तक उस हिसाब से खेल नहीं दिखा पाई है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इसी वजह से इस मुकाबले के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू जैसे प्लेयर्स का पत्ता प्लेइंग इलेवन से कट सकता है। इसकी बजाय विग्नेश पुथुर और रीस टोप्ली को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। आइए जानते हैं मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
KKR के खिलाफ मैच के लिए MI की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर और रीस टोप्ली।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में इस मैच के लिए बड़ा बदलाव होना तय है। दरअसल पिछले मैच में सुनील नरेन नहीं खेले थे लेकिन इस मैच से पहले वो पूरी तरह से फिट हैं और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय है। उनके आने के बाद स्पेंसर जॉनसन का पत्ता प्लेइंग इलेवन से कट सकता है। उनका प्रदर्शन पिछले मैच में अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में उनकी जगह सुनील नरेन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। आइए जानते हैं इस मैच के लिए केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन।
MI के खिलाफ मैच के लिए KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।