MI vs KKR मैच में सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, T20 फॉर्मेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि; दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में हुए शामिल

2025 IPL - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty
2025 IPL - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty

Suryakumar Yadav Big Record in T20s: आईपीएल के 18वें सीजन का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच को मुंबई ने आसानी से 8 विकेट से जीता। मुकाबले में भले ही सूर्यकुमार यादव को ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपनी छोटी सी नाबाद पारी के दौरान ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में 8000 रन पूरे कर लिए हैं।

Ad

सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में हासिल किया खास मुकाम

केकेआर के खिलाफ अपनी पारी के दौरान जैसे ही सूर्यकुमार ने 20वां रन बनाया, उसी के साथ उनके टी20 क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे हो गए। उन्होंने 9 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। विनिंग शॉट भी सूर्या के बल्ले से आया था। इस पारी की मदद से दाएं हाथ का ये विस्फोटक बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में 312 पारियों में 8007 रन बना चुका है। इस दौरान स्ट्राइक रेट 152 से ऊपर का रहा है।

Ad

टी20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बने सूर्यकुमार यादव

34 वर्षीय सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में 8000 या उससे अधिक रन बनाने वाले भारतीय के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और सुरेश रैना कर चुके हैं। इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किंग कोहली (12976) के नाम दर्ज है। रोहित (11851) दूसरे पायदान पर काबिज हैं।

मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 8 विकेट से दी मात

इस मैच की बात करें, तो हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जिसे टीम के गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया। पहले खेलते हुए केकेआर टीम 16.2 ओवरों में 116 रन पर ढेर हो गई थी। मुंबई के लिए अश्वनी कुमार ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए। जवाबी पारी में एमआई ने इस टारगेट को सिर्फ 12.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह मुंबई ने दो अंक अर्जित किए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications