Michael Clarke reveals Rishabh Pant Mistake : लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने ही होम ग्राउंड में हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स को यह मुकाबला जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। वहीं मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान माइकल क्लार्क ने लखनऊ की हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत से कहां पर चूक हो गई, जिसकी वजह से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल 2025 का 30वां मैच सोमवार 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस टारगेट को 19.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
माइकल क्लार्क ने कप्तान ऋषभ पंत की बड़ी गलती के बारे में बताया
माइकल क्लार्क ने बताया कि ऋषभ पंत ने मैच के दौरान एक बड़ी गलती कर दी और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। उन्होंने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे लगता है कि इस पिच पर ज्यादा पेस के साथ गेंदबाजी नहीं करनी चाहिए थी। इसके अलावा एक और बड़ी चीज यह है कि जब गेंद चेंज हुई थी तो वहां पर ऋषभ पंत ने एक बड़ी गलती कर दी थी। वो दोनों तरफ से तेज गेंदबाजी के लिए चले गए थे। मुझे लगता है कि उस वक्त ऋषभ पंत को अपने सबसे बड़े हथियार रवि बिश्नोई को लगाना चाहिए था ताकि वो और विकेट ले सकें।
आपको बता दें कि रवि बिश्वोई ने इस मैच में काफी जबरदस्त गेंदबाजी की थी। उन्होंने दो विकेट सीएसके के चटका दिए थे। हालांकि नई गेंद लेने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने उनका प्रयोग नहीं किया और इसकी बजाय तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया। हालांकि उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और तेज गेंदबाजों ने काफी रन लुटा दिए। इससे टीम को आखिर में आकर हार का सामना करना पड़ा।