DC vs SRH Funny Memes Viral : आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और तुरंत बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन उनका यह निर्णय कुछ ज्यादा सही साबित नहीं हुआ। सबको उम्मीद थी कि सनराइजर्स हैदराबाद काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करेगी और दिल्ली कैपिटल्स के छक्के छुड़ा देगी लेकिन हुआ इसका उल्टा। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की और सनराइजर्स के टॉप ऑर्डर को उड़ाकर रख दिया।
मिचेल स्टार्क ने अपने पहले 3 ओवरों के स्पेल में 33 रन जरूर दिए लेकिन इसके साथ ही 3 विकेट भी चटकाए। स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के तीन खतरनाक बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने सबसे पहले ट्रेविस हेड को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। हेड ने इस मैच में केवल 12 गेंद पर 22 रन बनाए। इसके बाद ट्रेविस हेड ने इशान किशन को 2 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। वहीं नितीश कुमार रेड्डी को खाता तक नहीं खोलने दिया। इसी वजह से हैदराबाद के 37 रन तक ही 4 विकेट गिर गए थे।
मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी को लेकर फनी मीम्स हुए वायरल
स्टार्क की इस जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई सारे मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं।
मिचेल स्टार्क को लोग इसीलिए पसंद करते हैं क्योंकि वो अभी भी सबसे महान हैं।
आओ सनराइजर्स हैदराबाद वालों तुम्हें 300 प्लस क्रॉस करवाता हूं।
ईशान किशन और नितीश रेड्डी को मिचेल स्टार्क अपनी जेब में रखते हुए।
ब्वॉयज रिलैक्स...
मिचेल स्टार्क को देखकर पैट कमिंस यही कहते हुए - गलत ऑस्ट्रेलिया जाग गया।
हर कोई गैंगस्टर है जब तक आप असली वाले से नहीं मिलते हैं।
हम ऑरैंज कैप के लिए आ रहे हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। समीर रिजवी को बाहर करके केएल राहुल को शामिल किया गया है। ऐसे में टीम की बल्लेबाजी और भी मजबूत हो गई है। अब दिल्ली कैपिटल्स के पास इस मुकाबले को जीतने का सुनहरा मौका है।