Fans Troll MS Dhoni, CSK vs RCB: IPL 2025 के आठवें मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हरा दिया। इस तरह आरसीबी ने 17 सालों का सूखा खत्म करते हुए चेन्नई में सीएसके को हराने में कामयाबी हासिल की। पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना पाई।
इस मैच में सीएसके के फैंस को एमएस धोनी के बल्ले से कुछ बढ़िया शॉट्स देखने को मिले, लेकिन उन्होंने ये शॉट्स तब खेले जब टीम की हार तय हो गई थी। धोनी 16 गेंदों पर 30 रन पर नाबाद रहे। धोनी अगर रविचंद्रन अश्विन से पहले बैटिंग करने के लिए उतरते, तो शायद मैच के नतीजा बदल भी सकता था। धोनी देर से बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे, इसी वजह से अब वह सोशल मीडिया पर ट्रोल रहे हैं।
एमएस धोनी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(जब RR 3 पर हो तो धोनी सबसे पहले क्रेडिट लेने आएंगे, जब RR 16 पर होगा तो वह अश्विन को अपने से पहले भेजेंगे।)
(मैदान पर जाने से पहले ड्रेसिंग रूम में एमएस धोनी।)
(फ्लेमिंग और रुतुराज धोनी से जब वो बल्लेबाजी करने के लिए मना कर दें:)
(अश्विन के आउट होने के बाद धोनी भाई ने फैंस से:)
आरसीबी ने 17 साल बाद चेन्नई में सीएसके को दी मात
इस मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले आरसीबी को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले खेलते हुए टीम की शुरुआत अच्छी रही। विराट कोहली और फिल साल्ट की जोड़ी ने पहले विकेट एक लिए 45 रन की साझेदारी निभाई। साल्ट 32 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कोहली के बल्ले से 31 रन निकले। टीम के लिए सबसे अधिक रन रजत पाटीदार (51) ने बनाए। टिम डेविड (22*) ने शानदार तरीके से फिनिशर की भूमिका निभाई। इन पारियों की मदद से आरसीबी पूरे ओवर खेलकर 196/7 का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई पूरे ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना पाई। 2008 के बाद आरसीबी ने चेन्नई में सीएसके को धूल चटाई।