Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Match Report: आईपीएल के इतिहास की 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 18वें सीजन में पहली बार चैंपियन वाला खेल दिखाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत हासिल की है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने गदर मचाया। जिसके बाद बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में मैच को अपने नाम करने के साथ ही इस सीजन की पहली जीत हासिल की।
मुंबई इंडियंस की 8 विकेट से धमाकेदार जीत
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतने के बाद से ही कोलकाता नाइट राइडर्स पर नकेल कस डाली। जहां गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के दम पर केकेआर की पारी को 16.2 ओवर में ही सिर्फ 116 रन के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद 117 रन के टारगेट के जवाब में मुंबई इंडियंस ने 12.5 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर शानदार जीत दर्ज की।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ 116 रन पर सिमटी
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के इस सीजन की पहली जीत की तलाश में उतरी। अपने घर में इस सीजन के खेले गए पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी को पूरी तरह से झकझोर दिया। मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी में पहले तो ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर का कहर देखने को मिला। इसके बाद बारी डेब्यू कर रहे अश्वनी कुमार की आई।
अश्वनी कुमार ने डेब्यू पर ही जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए केकेआर की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर डाला और सिर्फ 24 रन देकर अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह के विकेट झटके। केकेआर के लिए अंगक्रश रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 26 रन का योगदान दिया। तो वहीं रमनदीप सिंह ने 12 गेंद में 22 रन बनाए। केकेआर की पूरी टीम 16.2 ओवर में सिर्फ 116 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई।
मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 12.5 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य किया हासिल
मुंबई इंडियंस की टीम को 117 रन का लक्ष्य मिला। टीम के लिए पहली जीत की खुशबू पहली पारी के बाद ही आने लगी थी। जहां रोहित शर्मा और रेयान रिकेलटन ने पारी की शुरुआत की। रिकेलटन तो आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने लगे। तो वहीं रोहित शर्मा संभल कर खेल रहे थे। लेकिन छठे ओवर में टीम के 46 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा सिर्फ 13 रन बनाकर रसेल का शिकार बने। लेकिन दूसरी तरफ रिकेलटन का प्रहार जारी रहा और उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी कर दी।
विल जैक्स कुछ खास नहीं कर सके और 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने सिर्फ 9 गेंद में 3 चौके और 2 छक्कों से 27 रन नाबाद बनाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। रेयान रिकेलटन 41 गेंद में 62 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह टीम ने 43 गेंद बाकी रहते हुए शानदार जीत दर्ज की।