Delhi Capitals vs Mumbai Indians IPL 2025: IPL 2025 में रविवार को डबल हेडर का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए हैं। इस तरह दिल्ली की टीम को 206 का टारगेट मिला है। एमआई की पारी में तिलक वर्मा एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अर्धशतक जड़ा। वहीं नमन धीर ने भी काफी तेजतर्रार बल्लेबाजी की।
ओपनर्स ने मुंबई इंडियंस को दिलाई तेज शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत बड़ी तो नहीं रही लेकिन रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने काफी तेजी से रन बनाए। इन दोनों ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों पर हमला बोला और पांच ओवर में ही 47 रन जड़ दिए। इस साझेदारी को विप्रज निगम ने तोड़ा और रोहित एक बार फिर बड़ी पारी खेले बिना ही आउट हो गए। रोहित ने 12 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए लेकिन फिर एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके कुछ देर बाद, रिकेल्टन 25 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आठवें ओवर में आउट हुए।
सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने भी दिखाया दम
ओपनर्स के द्वारा मिली शुरुआत को आगे बढ़ाते हुए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने आगे बढ़ाया। इन दोनों ने तेजी से रन बटोरे और अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार ले गए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 33 गेंदों में 60 रनों की पार्टनरशिप की। सूर्यकुमार ने आउट होने से पहले काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 28 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। हालांकि, कप्तान हार्दिक पांड्या कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तिलक अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे और उन्होंने 33 गेंदों में सर्वाधिक 59 रन बनाए। आखिरी में नमन धीर ने 17 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए।
तिलक वर्मा का टूटेगा अनचाहा रिकॉर्ड
तिलक वर्मा की फिफ्टी और मुंबई इंडियंस का कनेक्शन काफी बुरा है। तिलक ने आज से पहले अभी तक जब भी अर्धशतक बनाया, तब मुंबई इंडियंस को हार झेलनी पड़ी। ऐसे में देखना होगा कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनकी अर्धशतकीय पारी टीम को जीत दिलाने में सफल हो पाती है या नहीं।