MI vs GT Dream 11 Captain Prediction : आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस वक्त काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं। गुजरात टाइटंस भी लगातार मुकाबले जीत रही है और मुंबई इंडियंस की टीम भी लगातार मुकाबले जीत रही है। ऐसे में किसी ना किसी टीम के विजय रथ पर आज ब्रेक लगना लाजिमी है।
आईपीएल 2025 में इन दोनों के बीच यह दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले 29 मार्च को गुजरात टाइटंस ने अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस को धूल चटाई थी लेकिन अब हार्दिक पांड्या की टीम को हराना आसान नहीं होगा। दोनों ही टीमों में कई सारे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं और इसी वजह से इस चीज का फैसला करना काफी मुश्किल होगा कि आप किन्हें अपनी ड्रीम इलेवन टीम का कप्तान बना सकते हैं। हम आपको ऐसे ही तीन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं।
3.हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाना एक बेहतरीन फैसला हो सकता है। हार्दिक की खास बात यह है कि वो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं। हार्दिक पांड्या काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और कई बार 3-4 विकेट चटका देते हैं। वहीं जरूरत पड़ने पर ताबड़तोड़ रन बनाने में भी सक्षम हैं। ऐस में वो काफी ज्यादा पॉइंट्स दे सकते हैं।
2.शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी इस वक्त काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने अभी तक 10 मैचों में 465 रन बनाए हैं। अगर आप उनको अपनी टीम का कप्तान बनाते हैं तो फिर काफी फायदा हो सकता है। इसकी वजह यह है कि गिल ओपनिंग करने के लिए आते हैं और उनके पास बड़ी पारी खेलने का पूरा मौका रहता है।
1.साई सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन को कप्तान बनाना सबसे सेफ हो सकता है। उन्होंने इस सीजन कमाल की बल्लेबाजी की है। अभी तक 10 मैचों में 50.40 की जबरदस्त औसत से उनके नाम कुल मिलाकर 504 रन दर्ज हैं। वो कुल मिलाकर 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं। जिस तरह की फॉर्म में वो हैं, उसे देखते हुए उन्हें कप्तान बनाना सही फैसला हो सकता है।