Tanush Kotian Joins Punjab Kings: श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम पंजाब किंग्स IPL 2025 में अपना आगामी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स की टीम में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। दरअसल, तनुष कोटियान ने नेट गेंदबाज के तौर पर PBKS जको ज्वाइन कर लिया है।
बता दें कि कोटियान पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। शुक्रवार को हुए ट्रेनिंग सेशन के दौरान कोटियान को पंजाब के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए देखा गया। इस दौरान वह पंजाब के बॉलिंग कोच सुनील जोशी के साथ बातचीत करते हुए भी देखे गए।
पंजाब की टीम में नए खिलाड़ी की हुई एंट्री
कोटियान को टीम में शामिल करना एक रणनीतिक निर्णय माना जा रहा है, खासकर उन चुनौतियों को देखते हुए जिनका सामना पीबीकेएस को केकेआर की मजबूत टीम के खिलाफ करना होगा। केकेआर के गेंदबाजी आक्रमण में रहस्यमयी स्पिनर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं, कोटियान को शामिल करने का उद्देश्य नेट पर एक अनूठा आयाम लाना है, जिससे पीबीकेएस के बल्लेबाजों को ऐसे मुश्किल विपक्षी गेंदबाजों के लिए तैयार किया जा सके।
तनुष कोटियान को घरेलू क्रिकेट में खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है। उन्होंने इस सीजन की शुरुआत में मुंबई की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। कोटियान अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से पंजाब के बल्लेबाजों को केकेआर के स्पिनरों का सामना करने के लिए तैयार करने में मदद करेंगे।
गौरतलब हो कि कोटियान और श्रेयस अय्यर पहले भी काफी क्रिकेट साथ में खेल चुके हैं। दोनों ही मुंबई से हैं। 2024 में केकेआर को आईपीएल खिताब दिलाने वाले अय्यर के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने कोटियान को पीबीकेएस सेटअप में शामिल करने में भूमिका निभाई थी।
केकेआर और पंजाब किंग्स इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे का आमना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पिछली बार जब दोनों टीमों की टक्कर हुई थी, तो पंजाब ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 111 रन के स्कोर को डिफेंड किया था। कोलकाता इस बार पंजाब से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार दोनों में से कौन सी टीम बाजी मारती है।