Punjab Kings Beat CSK : आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 219 रन बनाए और जवाब में सीएसके की टीम 201 रन ही बना सकी। इस तरह सीएसके को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरण सिंह शुरु में ही आउट हो गए। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस भी मिडिल ऑर्डर में कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसा लगा कि जैसे पंजाब किंग्स की टीम अब काफी दबाव में आ गई है और वो ज्यादा रन नहीं बना पाएंगे। हालांकि प्रियांश आर्या ने अपनी तूफानी पारी के दम पर पंजाब किंग्स को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। आर्या ने मात्र 39 गेंद पर ही शतक जड़ दिया। उन्होंने 42 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 102 रनों की तूफानी पारी खेली। वो आईपीएल में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
पंजाब किंग्स के लिए इस मुकाबले में शशांक सिंह ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की। शशांक सिंह ने 36 गेंद पर 52 और मार्को यानसेन ने भी 19 गेंद पर 34 रन बनाए। मथीशा पथिराना ने अपने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डाला। उन्होंने 4 ओवर में 52 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए।
डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे नहीं दिला पाए CSK को जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। टीम डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। रचिन रविंद्र ने 23 गेंद पर 6 चौके की मदद से 36 रनों की पारी खेली। सीएसके को बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। शिवम दुबे और डेवोन कॉनवे के बीच अच्छी साझेदारी हुई और यहां से जीत की उम्मीद जग गई थी। दुबे ने मात्र 27 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली।
जब तक शिवम दुबे क्रीज पर थे चेन्नई के जीत की उम्मीद थी लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम की उम्मीद खत्म हो गई। डेवोन कॉनवे ने 49 गेंद पर 69 रन बनाए लेकिन उन्हें आखिर में रिटायर्ड आउट कर दिया गया। एम एस धोनी ने भी 12 गेंद पर 27 रन बनाए।