PBKS vs DC मैच को बीच में ही किया गया रद्द, सामने आई बड़ी वजह

IPL 2025, PBKS vs DC
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Pc: IPL)

PBKS vs DC: आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला आज दुनिया के सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक धर्मशाला में हुआ, जो तकनीकी खराबी के चलते पूरा नहीं हुआ। बता दे कि, ये मैच बारिश का खलल पड़ने की वजह से लगभग सवा घंटे देरी से शुरू हुआ था। टॉस के दौरान सिक्का पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

Ad

पहले खेलते हुए पंजाब की शुरुआत बेहद शानदार रही। टीम ने 10.1 ओवरों का खेल होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे और श्रेयस अय्यर एंड कंपनी एक बड़े स्कोर की तरफ तेजी से बढ़ रही थी। लेकिन 11वें की दूसरी गेंद के फेंके जाने से पहले ही दो फ्लडलाइट पूरी तरह से बंद हो गई हैं, जिसकी वजह से खेल को रोकना पड़ा। फैंस और प्लेयर्स को लगा कि मैच कुछ समय में ही शुरू हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

PBKS vs DC मैच तकनीकी खराबी की वजह से हुआ रद्द

काफी समय इंतजार करने के बाद, प्लेयर्स मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए। इसके बाद तीसरा टावर भी पूरी तरह से बंद हो गया और एक टावर की लाइट जलती रही। इसके बाद खबर सामने आई कि तकनीकी खराबी के चलते इस मैच को रद्द कर दिया गया है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, एरिया में एक महत्वपूर्ण तकनीकी खराबी के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित होने के कारण मैच रद्द करने का फैसला लिया गया। बीसीसीआई ने दर्शकों को हुई असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया।

Ad

इस तरह दोनों टीमों में 1-1 अंक बांट दिया गया है। पंजाब किंग्स के अब 15 पॉइंट्स हो गए हैं और वो तीसरे पायदान पर काबिज हैं। वहीं, दिल्ली 13 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

भले ही ये मैच रद्द हो गया, लेकिन प्रभसिमरन सिंह एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने 28 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। पिछली चार पारियों में ये उनका लगातार चौथा अर्धशतक है। इस तरह प्रभसिरमन आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए लगातार सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications