PBKS vs MI Match New Venue: आईपीएल 2025 का 61वां मैच 11 मई, रविवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होना था। इस मैच के वेन्यू में बदलाव की काफी चर्चा हो रही थी क्योंकि चंडीगढ़ और धर्मशाला में एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। माना जा रहा था कि मैच किसी दूसरे वेन्यू में होगा और अब इसकी पुष्टि बीसीसीआई ने कर दी है। BCCI ने पंजाब और मुंबई के बीच होने वाले मैच को धर्मशाला से अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण देश में सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए गए हैं और इसी वजह से कई जगहों के एयरपोर्ट भी बंद कर दिए गए हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी पंजाब और मुंबई की टक्कर
मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाला मैच पंजाब किंग्स का धर्मशाला में आखिरी था। पंजाब ने इस वेन्यू पर अपना पहला मैच हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था और उसमें आसानी से जीत भी दर्ज की थी। हालांकि, अब एयरपोर्ट बंद होने के कारण बीसीसीआई और पंजाब किंग्स के लिए लॉजिस्टिक्स एक चुनौती बनी हुई है। फ्लाइट की अनुपस्थिति में, श्रेयस अय्यर की टीम को अन्य आईपीएल वेन्यू से जुड़ने के लिए दिल्ली तक 10 घंटे की सड़क यात्रा का सामना करना पड़ सकता है। मुंबई इंडियंस को पहले आज धर्मशाला में होना था, लेकिन बीसीसीआई द्वारा मैच को स्थानांतरित की संभावना के कारण उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई थी। अब एमआई को धर्मशाला नहीं आना पड़ेगा।
वहीं पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस को अहमदाबाद में कराने के अनुरोध को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने स्वीकार कर लिया है। जीसीए के सचिव अनिल पटेल ने बताया कि गुरुवार की शाम मुंबई इंडियंस की टीम अहमदाबाद पहुंच जाएगी।
बता दें कि पंजाब किंग्स ने अभी तक आईपीएल 2025 में 11 मैच खेले हैं और उसके 15 अंक हैं। पीबीकेएस अपना 12वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स से खेलेगी। हालांकि, इस मैच में बारिश के कारण अभी तक टॉस नहीं हो पाया है। अगर पंजाब को दिल्ली के खिलाफ जीत मिलती है तो काफी हद तक प्लेऑफ में उसकी जगह कंफर्म हो जाएगी।