PBKS vs RCB Qualifier 1: चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में आईपीएल 2025 का क्वालीफायर 1 हो रहा है, जिसमें पंजाब किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चुनौती है। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बेंगलुरु के लिए प्लेइंग 11 में नियमित कप्तान रजत पाटीदार की वापसी हुई है, साथ ही जोश हेजलवुड भी फिट हो गए हैं और उन्हें भी मौका मिला है। वहीं पंजाब किंग्स ने अजमतुल्लाह ओमरजई को शामिल किया है।टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट सख्त लग रहा है और घास भी है, हम पहले कुछ ओवरों में इसका फायदा उठाने को देखेंगे। हर किसी ने पिछले मैच में 100 प्रतिशत से अधिक दिया, जितेश, सॉल्ट और कोहली, वे अविश्वसनीय थे। पाटीदार ने बताया कि प्लेइंग 11 में नुवान तुषारा की जगह जोश हेजलवुड आए हैं।वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करते। अगर आप यहां रिकॉर्ड देखेंगे, तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए मैं आशावादी हूं। क्राउड ने अद्भुत काम किया है और जब आप मैदान में प्रवेश करते हैं तो आपको इस तरह के माहौल की जरूरत होती और यह हमें भी बहुत ऊर्जा देता है। जिस तरह से उन्होंने (ओपनर्स) निडर दृष्टिकोण और रवैया दिखाया है, वह शानदार रहा है। अय्यर ने बताया कि मार्को यानसेन के स्थान पर अजमतुल्लाह ओमरजई प्लेइंग 11 में आए हैं।IPL 2025 के क्वालीफायर 1 के लिए PBKS और RCB की प्लेइंग 11 व इम्पैक्ट प्लेयर्सपंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, काइल जेमिसनइम्पैक्ट प्लेयर्स: विजयकुमार वैशाक, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, जेवियर बार्टलेटरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्माइम्पैक्ट प्लेयर्स: मयंक अग्रवाल, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम साइफर्ट, स्वप्निल सिंहआपको बता दें कि आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में जो भी टीम जीत हासिल करेगी, उसे सीधा फाइनल में प्रवेश मिलेगा। वहीं हारने वाली टीम को मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम का क्वालीफायर 2 में सामना करना होगा। इस मैच की विजेता को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा।