RCB vs CSK मैच से पहले बारिश ने बढ़ाई फैंस की टेंशन, मुकाबला रद्द होने पर प्लेऑफ की रेस में होगा उलटफेर?

India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

RCB vs CSK Weather : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शनिवार 3 मई को यानी आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने के लिए तैयार है। इसके लिए उत्साहित होने के कई कारण हैं। पहला ये, RCB टॉप-2 में जगह बनाने की कोशिश में है और दूसरा, CSK पिछले सीजन में मिली बड़ी हार का बदला लेना चाहेगी। साथ ही, चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के बारे में संन्यास की अफवाहों को देखते हुए, यह विराट कोहली के खिलाफ उनका आखिरी आईपीएल मैच हो सकता है।

Ad

हालांकि, इस मैच का रोमांच खतरे में है। बारिश के कारण मैच में खलल पड़ने की आशंका है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से शहर में बारिश हो रही है और शनिवार को भी बारिश जारी रहने का अनुमान है। एक्यूवेदर के अनुसार, शहर में शाम 7 बजे से गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है और रात 8 बजे के बाद भी जारी रह सकती है।

Ad

वहीं, वेदर डॉट कॉम ने आधी रात तक बारिश होने का अनुमान लगाया है, जिसमें रात 9 बजे के आसपास बारिश होने की 92% संभावना है। हालांकि, फैंस को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर 1-2 घंटे भी बारिश होती है, तो भी मैच शुरू होने में देरी नहीं होगी। इसकी वजह एम चिन्नास्वामी का बेहतरीन ड्रेनेज सिस्टम है।

RCB vs CSK मैच के रद्द होने पर क्या होगा?

अगर बारिश के चलते ये मुकाबला रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट से संतोष करना पड़ेगा। इस एक अंक की मदद से आरसीबी के 15 अंक हो जाएंगे और वो अंक तालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी।

दूसरी तरफ चेन्नई प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई है और वो पहले सी अंक तालिका में सबसे आखिरी नंबर पर है। ऐसे में इस एक अंक से उसे कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। इस तरह आरसीबी को प्लेऑफ में आधिकारिक तौर पर अपना स्थान पक्का करने के लिए सिर्फ एक अंक को हासिल करने की जरूरत होगी। हालांकि, आरसीबी के फैन चाहेंगे कि ये मैच रद्द न हो क्योंकि उनकी टीम बेहतरीन फॉर्म है और वो जीत की लय को खोना नहीं चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications