IPL 2025 Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक टीम मानी जा रही सनराइजर्स हैदराबाद को उनके ही होम ग्राउंड में जाकर बुरी तरह हरा दिया। लखनऊ के गेंदबाजों ने उस तरह का स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद को इस मुकाबले में नहीं बनाने दिया जिसके लिए वो जाने जाते हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने इस टारगेट को 16.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। निकोलस पूरन ने काफी तूफानी पारी खेली। जबकि शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। आइए जानते हैं कि इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल क्या है। वहीं टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन से हैं।
IPL 2025 के सातवें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल
1.आरसीबी (मैच - 1, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - +2.137)
2.लखनऊ सुपर जायंट्स (मैच - 2, जीत - 1, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - +0.963)
3.पंजाब किंग्स (मैच - 1, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - +0.550)
4.चेन्नई सुपर किंग्स (मैच - 1, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट +0.493)
5.दिल्ली कैपिटल्स (मैच - 1, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - +0.371)
6.सनराइजर्स हैदराबाद (मैच - 2, जीत - 1, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - -0.128)
7.कोलकाता नाइट राइडर्स (मैच - 2, जीत -1, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - -0.308)
8.मुंबई इंडियंस (मैच - 1, जीत - 0, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -0.493)
9.गुजरात टाइटंस (मैच - 1, जीत - 0, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -0.550)
10.राजस्थान रॉयल्स (मैच - 2, जीत - 0, हार - 2, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -1.882)
IPL 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज
1.निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स) - 2 मैच, 145 रन
2.मिचेल मार्श (लखनऊ सुपर जायंट्स) - 2 मैच, 124 रन
3.ट्रेविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद) - 2 मैच, 114 रन
4. ईशान किशन (सनराइजर्स हैदराबाद) - 2 मैच, 106 रन
5. ध्रुव जुरेल (राजस्थान रॉयल्स) - 2 मैच, 103 रन
IPL 2025 के टॉप 5 गेंदबाज
1.शार्दुल ठाकुर (लखनऊ सुपर जायंट्स) - 2 मैच, 6 विकेट
2. नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स) - 1 मैच, 4 विकेट
3. क्रुणाल पांड्या (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - 1 मैच, 3 विकेट
4. खलील अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स) - 1 मैच, 3 विकेट
5. वरुण चक्रवर्ती (केकेआर) - 2 मैच, 3 विकेट