IPL 2025 Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: आईपीएल 2025 का 44वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच था लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला पूरा नहीं खेला जा सका। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। पंजाब किंग्स के लिए इस मुकाबले में प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने काफी धुआंधार पारी खेली और इसी वजह से टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। जवाब में जब केकेआर ने 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो सका। बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर दोनों ही टीमों को एक-एक पॉइंट्स मिले।
आइए जानते हैं कि इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल क्या है। वहीं टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन से हैं।
IPL 2025 के 44वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल
1) गुजरात टाइटंस: (मैच - 8, जीत - 6, हार - 2, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 12, नेट रनरेट - +1.104)
2) दिल्ली कैपिटल्स: (मैच - 8, जीत - 6, हार - 2, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 12, नेट रनरेट - +0.657)
3) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: (मैच - 9, जीत - 6, हार - 3, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 12, नेट रनरेट - +0.482)
4) पंजाब किंग्स: (मैच - 9, जीत - 5, हार - 3, कोई नतीजा नहीं - 1, टाई - 0, अंक - 11, नेट रनरेट +0.177)
5) मुंबई इंडियंस: (मैच - 9, जीत - 5, हार - 4, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 10, नेट रनरेट - +0.673)
6) लखनऊ सुपर जायंट्स: (मैच - 9, जीत - 5, हार - 4, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 10, नेट रनरेट - -0.054)
7) कोलकाता नाइट राइडर्स: (मैच - 9, जीत - 3, हार - 5, कोई नतीजा नहीं - 1, टाई - 0, अंक - 7, नेट रनरेट - +0.212)
8) सनराइजर्स हैदराबाद: (मैच - 9, जीत - 3, हार - 6, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 6, नेट रनरेट - -1.103)
9) राजस्थान रॉयल्स: (मैच - 9, जीत - 2, हार - 7, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 4, नेट रनरेट - -0.625)
10) चेन्नई सुपर किंग्स: (मैच - 9, जीत - 2, हार - 7, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 4, नेट रनरेट - -1.302)
IPL 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज
1. साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस) - 8 मैच, 417 रन
2. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - 9 मैच, 392 रन
3. निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स) - 9 मैच, 377 रन
4. सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस) - 9 मैच, 373 रन
5. जोस बटलर (गुजरात टाइटंस)- 8 मैच, 356 रन
IPL 2025 के टॉप 5 गेंदबाज
1. प्रसिद्ध कृष्णा (गुजरात टाइटंस) - 8 मैच, 16 विकेट
2. जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - 9 मैच, 16 विकेट
3. नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स) - 9 मैच, 14 विकेट
4. हर्षल पटेल (सनराइजर्स हैदराबाद) - 8 मैच, 13 विकेट
5.कुलदीप यादव (दिल्ली कैपिटल्स) - 8 मैच 12 विकेट