KKR vs PBKS: प्रभसिमरन सिंह ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड, केएल राहुल और गेल जैसे दिग्गजों के खास क्लब में ली एंट्री

2025 IPL - Kolkata Knight Riders v Punjab Kings - Source: Getty
2025 IPL - Kolkata Knight Riders v Punjab Kings - Source: Getty

Prabhsimran Singh Record: IPL के 18वें सीजन में कई युवा खिलाड़ी अपने जबरदस्त प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। प्रभसिमरन सिंह भी इन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जो टूर्नामेंट में एक बार फिर से पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं। IPL 2025 के 44वें मैच में प्रभसिमरन सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गजब की बल्लेबाजी की और 83 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी की मदद से प्रभसिमरन सिंह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया।

Ad

दरअसल, दाएं हाथ एक ये युवा खिलाड़ी अब आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए 1000 रन बनाने वाले दसवें खिलाड़ी बन गए हैं। प्रभसिमरन ने इस उपलब्धि को अपनी 43वीं पारी में हासिल किया है। वह केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

प्रभसिमरन ने 2019 से पंजाब की टीम का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने अब तक 43 मुकाबले खेले हैं और 24.37 की औसत से 1048 रन बनाए हैं। प्रभसिमरन ने ये रन 151 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। आईपीएल में प्रभसिमरन 1 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं।

आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

2,548 – केएल राहुल (55 पारी)

2,477 – शॉन मार्श (69 पारी)

1,850 – डेविड मिलर (77 पारी)

1,513 – मयंक अग्रवाल (59 पारी)

1,339 – क्रिस गेल (41 पारी)

1,335 – ग्लेन मैक्सवेल (67 पारी)

1,115 – रिद्धिमान साहा (49 पारी)

1,073 – मंदीप सिंह (58 पारी)

1,009 – कुमार संगकारा (34 पारी)

1,048 – प्रभसिमरन सिंह (43 पारी)

Ad

कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए मिला 202 रन का टारगेट

इस मुकाबले की बात करें, तो पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 202 रन का टारगेट रखा है। इस मैच में प्रभसिमरन के अलावा उनके जोड़ीदार प्रियांश आर्या ने भी उम्दा पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदों पर 69 रन बनाए। प्रियांश ने इस धमाकेदार पारी में 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या केकेआर इस टारगेट को चेज कर पाती है नहीं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications