Punjab Kings Jersey Launched : आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने अपनी जर्सी का अनावरण कर दिया है। आईपीएल के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और उससे पहले पंजाब किंग्स ने अपनी जर्सी भी रिवील कर दी है। इस बार बहुत ज्यादा बदलाव पंजाब किंग्स की जर्सी में नहीं हुआ है। जिस तरह की जर्सी अभी तक पंजाब किंग्स की टीम पहनती आई है, लगभग उसी तरह की जर्सी इस इस बार भी है।
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए लॉन्च की अपनी जर्सी
पंजाब किंग्स का प्रदर्शन पिछले सीजन उतना अच्छा नहीं रहा था। फ्रेंचाइजी ने 14 मैच खेले थे जिसमें से उन्हें मात्र 5 ही मैच में जीत मिली थी और 9 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। टीम अंक तालिका में 9वें पायदान पर रही थी। इससे पता चलता है कि पंजाब किंग्स का प्रदर्शन कितना खराब रहा था। ऐसे में वो चाहेंगे कि इस बार जरूर बेहतर प्रदर्शन करें। आईपीएल के आगाज से पहले पंजाब किंग्स ने एक वीडियो जारी करके अपनी नई जर्सी फैंस के सामने पेश की है।
पंजाब किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल में अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम पहले सीजन से ही टूर्नामेंट में भाग ले रही है। पहले टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब था और उसके बाद पंजाब किंग्स कर दिया गया। हालांकि इतने सीजन के बावजूद पंजाब किंग्स एक भी टाइटल नहीं जीत पाई है। टीम ने फाइनल तक का सफर जरूर तय किया है लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ सके हैं।
श्रेयस अय्यर करेंगे आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी
पंजाब किंग्स ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाया है। उन्हें ऑक्शन के दौरान काफी महंगे दाम में खरीदा गया था। अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी भी इस बार पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। इसी वजह से टीम से काफी ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही हैं। पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में 25 मार्च से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। अपने पहले ही मैच में पंजाब को अहमदाबाद जाना होगा और वहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेलना होगा।