Yuzvendra Chahal Good Performance IPL 2025: आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए। वहीं पंजाब किंग्स ने 172 रनों के लक्ष्य को पीछा करते हुए इस मुकाबले को 2 विकेट के नुकसान पर 16.2 ओवर में जीत लिया।
इस शानदार जीत के बाद युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें मैच के दौरान की कई तस्वीरें हैं। हालांकि कुछ फैंस का मानना है कि चहल का कमबैक पूरी तरह से नहीं हुआ है। फैंस युजवेंद्र चहल को पहले की तरह धमाल करते हुए देखना चाहते हैं, जिसके चलते अब उन्हें एक खास सलाह मिली है, जिससे यह लेग स्पिनर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
युजवेंद्र चहल को कमबैक से जुड़ी मिली सलाह
गौरतलब है कि हाल ही में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हुआ है। तलाक की खबरों के बाद से ही चहल मायूस नजर आ रहे हैं, जिसके चलते फैंस उन्हें कमेंट कर खूब मोटिवेट कर रहे हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ का असर खेल पर ना पड़े। पंजाब किंग्स ने अपना पहला मुकाबला तो जीत लिया है, लेकिन फैंस चाहते हैं चहल व्यक्तिगत रूप से और अच्छा प्रदर्शन करें।
इसी बीच एक फैन ने उन्हें कमेंट कर कमबैक करने की मजेदार सलाह दी है। फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि पूरी तरह से कमबैक नहीं हुआ चहल भाई अभी तक, आप स्टंप्स में सिर्फ धनश्री को देखा करिए।

फैंस का मानना है कि धनश्री वर्मा के धोखे का बदला चहल को अपनी कामयाबी से देना चाहिए, जिससे धनश्री को भी पछतावा हो कि उन्होंने कैसे शख्स को चीट किया है। हालांकि तलाक से पहले फैंस ने धनश्री वर्मा को खूब समझाया था कि चहल से ही आपको पूरी दुनिया जानती है, चहल को तलाक देना अच्छा फैसला नहीं है।