Shreyas Iyer has been Fined : आईपीएल 2025 का 49वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने चेन्नई को उनके ही होम ग्राउंड में जाकर हरा दिया और इसके बाद वो अंक तालिका में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। हालांकि इस जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए एक बुरी खबर भी आई। अय्यर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लाख का जुर्माना लगा दिया गया है।
श्रेयस अय्यर को स्लो ओवर रेट का पाया गया दोषी
दरअसल श्रेयस अय्यर को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। उनकी टीम तय समय सीमा के अंदर अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं डाल पाई। इसी वजह से उनके ऊपर यह फाइन लगाया गया है। आईपीएल की तरफ से जारी एक स्टेटमेंट में इस चीज के बारे में जानकारी दी गई। आईपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया,
आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट में आर्टिकल 2.22 के तहत यह टीम की पहली गलती थी। इसी वजह से मिनिमम ओवर रेट को लेकर श्रेयस अय्यर के ऊपर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
पंजाब किंग्स ने चेन्नई को मात देकर दूसरे स्थान पर बनाई जगह
चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 19.2 ओवर्स में 190 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में पंजाब किंग्स ने इस टारगेट को 19.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 41 गेंद पर 72 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पंजाब किंग्स की टीम इस जीत के साथ ही अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने अभी तक कुल मिलाकर 10 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 6 मैचों में जीत मिली है और महज 3 ही मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। ऐसे में कुल 13 पॉइंट्स के साथ टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है और प्लेऑफ में जगह बनाने से अब ज्यादा दूर नहीं हैं।