PBKS vs LSG Predicted Playing 11 : आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर है और दिन का दूसरा मैच धर्मशाला में होगा। इस सीजन धर्मशाला में पहली बार मुकाबले का आयोजन हो रहा है। धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड है और आज वो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने के लिए उतरेंगे। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच के मायने काफी ज्यादा हैं। क्योंकि अगर प्लेऑफ में जाना है तो अब एक और हार टीम का काम बिगाड़ सकती है। खासकर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तो जीत बेहद ही जरूरी है।
पंजाब किंग्स ने इस सीजन अभी तक कुल मिलाकर 10 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 6 मैचों में जीत हासिल की है और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच टीम का रद्द हो गया था। ऐसे में पंजाब किंग्स 13 अंकों के साथ इस वक्त अंक तालिका में चौथे पायदान पर मौजूद है। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स का जहां तक सवाल है तो उन्होंने 10 में से 5 मैच जीते हैं और 5 मैचों में उन्हें हार मिली है और टीम 10 अंकों के साथ इस वक्त पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। इसी वजह से लखनऊ के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना कम ही है। पंजाब ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी तो वो उसी टीम के साथ जा सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स में भी सिर्फ एकाध बदलाव ही हो सकता है। दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
PBKS vs LSG के बीच IPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरण सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, अज़्मतुल्लाह ओमरज़ई, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, ज़ेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल (इम्पैक्ट प्लेयर)
लखनऊ सुपर जायंट्स : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, मयंक यादव, आवेश खान, मिचेल मार्श (इम्पैक्ट प्लेयर)