PBKS vs MI Winner Prediction: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की टीमें तय हो चुकी हैं लेकिन अभी तक टॉप 2 के लिए होड़ जारी है। इसी रेस में शामिल पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर सीजन के 69वें मैच में देखने को मिलेगी, जो 26 मई को जयपुर में खेला जाना है। दोनों ही टीमों का यह अंतिम लीग मैच है और इसे जीतकर उनका प्रयास टॉप 2 में रहकर लीग स्टेज को फिनिश करने का होगा। हालांकि, इसके लिए पंजाब और मुंबई, दोनों को ही अपना पूरा जोर लगाना होगा।
पंजाब किंग्स ने इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने 13 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच रद्द हो गया था। इस तरह 17 अंक के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। पंजाब को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, जहां बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण जीत नहीं मिली थी। दूसरी तरफ, मुंबई का प्रदर्शन शुरूआती मैचों में हार के बाद काफी अच्छा रहा है और पांच बार की चैंपियन टीम ने 13 मैचों में 8 जीते है और 16 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। एमआई ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। मौजूदा सीजन में इनके बीच यह पहली भिड़ंत होगी।
PBKS और MI के IPL में हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने आपस में 32 मैच खेले हैं। इसमें मुंबई की टीम ने 17 बार जीत हासिल की है, जबकि पंजाब को 15 बार जीत नसीब हुई है। पिछले सीजन इनके बीच एक ही मैच हुआ था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की थी।
PBKS vs MI में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला
पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में विनिंग टीम की भविष्यवाणी की जाए तो हार्दिक पांड्या की टीम को जीत का दावेदार कहा जा सकता है। इसकी बड़ी वजह यह है कि एमआई की बल्लेबाज और गेंदबाज, दोनों ही शानदार लय में हैं। वहीं पंजाब की बल्लेबाजी तो मजबूत है लेकिन गेंदबाजी में टीम कमजोर नजर आ रही है। इसी का फायदा मुंबई इंडियंस को मिल सकता है।