Punjab Kings vs Mumbai Indians, Qualifier 2: आईपीएल 2025 का क्वालीफायर 2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है, जिसमें पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना हो रहा है। इसमें पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। श्रेयस ने यह फैसला ओवरकास्ट परिस्थितियों को देखते हुए लिया है। उन्होंने कहा कि विकेट अंडर कवर रहा है और इसी वजह से पहले गेंदबाजी बेहतर होगी। वहीं अय्यर ने कहा कि यह एक नया गेम है और हमारी मानसिकता जाकर जीत दर्ज करने की है। श्रेयस ने बताया कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है, जो चोट के कारण पिछले कुछ मैच से बाहर थे।वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी कहा कि अगर उनके नाम टॉस होता तो वह भी पहले गेंदबाजी करने को देखते। अब हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और परिस्थितियों का आकलन करना होगा। अगर आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं, तो आपको कुछ मदद मिलेगी। हम कई क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। एक दिन का ब्रेक, यह कठिन है लेकिन हम जानते हैं कि क्या करना है। हम मैच के बाद बहुत सुबह आए और इसी वजह से ज्यादातर खिलाड़ी अभ्यास के बजाय रिकवरी पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे। हार्दिक ने बताया कि रिचर्ड ग्लीसन की जगह रीस टॉपली को शामिल किया है।IPL 2025 के क्वालीफायर 2 के लिए PBKS और MI की प्लेइंग 11 व इम्पैक्ट प्लेयर्समुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉपलीइम्पैक्ट प्लेयर्स: अश्वनी कुमार, कृष्णन श्रीजीत, रघु शर्मा, रॉबिन मिंज, बेवॉन जैकब्सपंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह ओमरजई, काइल जेमिसन, विजयकुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहलइम्पैक्ट प्लेयर्स: प्रभसिमरन सिंह, सूर्यांश शेडगे, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, जेवियर बार्टलेटआपको बता दें कि क्वालीफायर 2 में जो भी टीम जीत हासिल करेगी, उसे फाइनल खेलने का मौका मिलेगा। 3 जून को होने वाले फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले ही अपना स्थान पक्का कर लिया है, वहीं अब पंजाब किंग्स या मुंबई इंडियंस में से कोई एक टीम आगे जाएगी।