Rajasthan Royals (RR) Schedule for IPL 2025 : आईपीएल 2025 के पूरे शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। इस बार टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च से होगा और मई के आखिर तक मुकाबले खेले जाएंगे। सभी फैंस पूरे शेड्यूल को जानने के अलावा अपनी-अपनी फेवरिट टीमों का भी शेड्यूल जानना चाहते हैं। संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स को लेकर भी फैंस काफी उत्सुक होंगे। रॉयल्स के काफी ज्यादा फैंस हैं और ऐसे में यह फैंस जरूर जानना चाहेंगे कि टीम कब-कब अपने मुकाबले खेलेगी।
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। हम आपको बताते हैं कि पूरा शेड्यूल आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का क्या है।
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का पूरा शेड्यूल
मार्च 23 - सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद, 3:30 PM
मार्च 26 - राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स, गुवाहाटी, 7:30 PM
मार्च 30 - राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स, गुवाहाटी, 7:30 PM
अप्रैल 5 - पंजाब किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स, चंडीगढ़, 7:30 PM
अप्रैल 9 - गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स, अहमदाबाद, 7:30 PM
अप्रैल 13 - राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जयपुर, 7:30 PM
अप्रैल 16 - दिल्ली कैपिटल्स vs राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली, 7:30 PM
अप्रैल 19 - राजस्थान रॉयल्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स, जयपुर, 7:30 PM
अप्रैल 24 - आरसीबी vs राजस्थान रॉयल्स, बेंगलुरू, 7:30 PM
अप्रैल 28 - राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटंस, जयपुर, 7:30 PM
2 मई - गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स, अहमदाबाद, 7:30 PM
4 मई - कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता, 7:30 PM
12 मई - चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 7:30 PM
16 मई - राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स, जयपुर, 7:30 PM
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार अपने होम ग्राउंड के कुछ मैच असम में भी खेलेगी। पिछली बार भी ऐसा ही हुआ था और इस बार भी यही देखने को मिल सकता है। राजस्थान रॉयल्स को इस बार जोस बटलर की कमी खलने वाली है जिन्हें टीम ने ऑक्शन से पहले ही रिलीज कर दिया था। अब काफी ज्यादा जिम्मेदारी कप्तान संजू सैमसन के ऊपर आ गई है।