IPL 2025 के शेड्यूल की 5 बड़ी बातें जो फैंस को जरूरी जाननी चाहिए

IPL 2025 के पहले मैच में KKR खेलती नजर आएगी (Photo Credit: Getty Images, X/@IPL)
IPL 2025 के पहले मैच में KKR खेलती नजर आएगी (Photo Credit: Getty Images, X/@IPL)

5 key poinst IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 का शेड्यूल रविवार को जारी कर दिया गया है। इस बार का सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है और फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। यह आईपीएल सीजन पिछली बार के मुकाबले थोड़ा ज्यादा लंबा चलने वाला है, जो फैंस के लिए बेहद ही रोमांचक साबित होगा। हालांकि, खिलाड़ियों को टूर्नामेंट समाप्त होने के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इसके अलावा, नए वेन्यू जुड़ने से खिलाड़ियों को नई परिस्थितियों में खेलने का अनुभव भी मिलेगा। इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल 2025 के शेड्यूल की 5 बड़ी बातें बताने जा रहे हैं।

Ad

1. 65 दिनों में खेले जाएंगे 74 मुकाबले, 12 दिन होंगे डबल हेडर

आईपीएल 2025 में 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इस बार यह टूर्नामेंट पिछली बार के मुकाबले थोड़ा लंबा चलने वाला है, जिससे फैंस को और भी ज्यादा रोमांच देखने को मिलेगा। इसके अलावा, इस टूर्नामेंट में 12 दिन डबल हेडर भी होंगे, जहां एक ही दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। डबल हेडर में पहला मुकाबला दोपहर 03:30 बजे से और दूसरा मुकाबला शाम 07:30 बजे से शुरू होगा।

2. कोलकाता को मिली क्वालीफायर 2 और फाइनल की मेजबानी

आईपीएल 2025 में क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला क्रमशः 23 मई और 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। क्वालीफायर 2 में जीत हासिल करने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बनाएगी। यह मुकाबला एलिमिनेटर जीतने वाली टीम और क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम के बीच खेला जाएगा। वहीं फाइनल में क्वालीफायर 1 और 2 की विजेता के बीच मैच होगा।

3. हैदराबाद में में होंगे प्लेऑफ के 2 मैच

आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 का आयोजन 20 मई को हैदराबाद में होगा। यह मैच खास होगा, क्योंकि क्वालीफायर 1 में जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल में जगह मिलेगी। इसके बाद, 21 मई को इसी मैदान पर एलिमिनेटर मुकाबला भी खेला जाएगा, जिसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इन दोनों मुकाबलों में टीमों के बीच जीत की जंग और भी ज्यादा रोमांचक होगी, क्योंकि ये मुकाबले यह तय करेंगे कि कौन सी टीम फाइनल में अपनी जगह बनाएगी या उसके और करीब पहुंचेगी।

4. तीन न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे मैच

इस बार आईपीएल 2025 के कुछ मुकाबले न्यूट्रल पर भी खेले जाएंगे, जिससे यह टूर्नामेंट और भी दिलचस्प बनेगा। इस सीजन गुवाहाटी और विशाखापत्तनम में दो-दो मैच होंगे, जबकि धर्मशाला में भी तीन मुकाबले खेले जाएंगे। नई जगहों के जुड़ने से खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को एक नया अनुभव मिलेगा और साथ ही साथ देश के दूसरे राज्यों में भी आईपीएल का विस्तार होगा।

5. अपने पहले 8 मुकाबलों में से सिर्फ 3 मुकाबले ही घर पर खेलेगी RCB

आईपीएल 2025 के शेड्यूल के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने शुरुआती आठ मुकाबलों में से तीन घर पर खेलेगी। इसके बाद, वह अंतिम 6 मुकाबलों में से 5 अपने होमग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। इसका मतलब है कि वह टूर्नामेंट के अंतिम मैचों में घरेलू परिस्थितियों का फायदा ले सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications