IPL 2025 के लिए RCB का पूरा शेड्यूल, CSK-MI से कितनी बार होगा सामना; खत्म होगा खिताबी सूखा?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम (Photo Credit: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम (Photo Credit: BCCI)

RCB Full Schedule IPL 2025: आईपीएल 2025 की हलचल तेज हो गई है, क्योंकि सभी टीमों का नए सीजन के लिए शेड्यूल आ गया है। इस बार के सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और पहले ही मैच में फैंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक्शन में नजर आएगी। आरसीबी का सामना गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड में होगा, ऐसे में फैंस का समर्थन घरेलू टीम के लिए ज्यादा रहने वाला है। आरसीबी इस बार नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में खेलेगी और उनके सामने आईपीएल में खिताबी सूखे को खत्म करने की चुनौती होगी।

Ad

विराट कोहली और रोहित शर्मा का सिर्फ एक बार होगा आमना-सामना

आईपीएल में जिन टीमों के बीच मैच देखने के लिए फैंस को इंतजार रहता है, उसमें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी शामिल हैं। इन दोनों टीमों में फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली को आमने-सामने देखने का मौका मिलता है। रोहित मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं, जबकि विराट आरसीबी में शामिल हैं। हालांकि, फैंस को आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के दौरान सिर्फ एक ही मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच देखने का मौका मिलेगा। यह मैच 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

CSK के खिलाफ 2 मैच खेलेगी RCB

पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने CSK का प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण खराब कर दिया था और एक रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी। इसके बाद से ही दोनों ही टीमों के फैंस अक्सर ही आपस में भिड़ते देखे गए। आईपीएल 2025 में भी फैंस के पास इन दोनों ही टीमों की टक्कर लीग स्टेज में देखने के दो मौके होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी को दो मुकाबले खेलने हैं। इन दोनों टीमों की भिड़ंत 18वें सीजन में सबसे पहले 28 मार्च को चेन्नई में होगी और फिर 3 मई को बेंगलुरु में दूसरा मैच खेला जाएगा।

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के आखिरी चरण में अपने घरेलू मैदान पर मुकाबले खेलने का फायदा मिल सकता है, क्योंकि उसके आखिरी 6 में से 4 मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैं, जहां की परिस्थितियों से आरसीबी बहुत ही अच्छे से वाकिफ है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications