Fans Reactions Rahul Dravid Injury: आईपीएल के 18वें सीजन का कारवां 22 मार्च यानी कल से शुरू होगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में होना है। इस मैच के लिए आरसीबी वेन्यू पर पहुंच चुकी है। मेगा इवेंट की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स के फैंस थोड़े चिंता में है, उसकी वजह हेड कोच राहुल द्रविड़ का चोटिल होना है।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने इस बार द्रविड़ को अपना हेड कोच बनाया है। लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले वह बेटे के साथ क्रिकेट खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उन्हें बाएं पैर में चोट लगी है। हालांकि, अब वो रिकवर कर रहे हैं लेकिन वो व्हील चेयर के बिना कहीं आ जा नहीं सकते। चोटिल होने के बावजूद द्रविड़ ने टीम का साथ नहीं छोड़ा है।
राहुल द्रविड़ को व्हील चेयर देखकर फैंस हुए चिंतित
जयपुर में प्री-ट्रेनिंग के दौरान वह प्रैक्टिस सेशंस के दौरान खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए नजर आए थे। इसके अलावा द्रविड़ होली सेलिब्रेशन में भी हिस्सा लेने पहुंचे थे। उनकी मौजूदगी से खिलाड़ियों का हौसला काफी बढ़ा हुआ था। इस बीच जब द्रविड़ टीम के पहले मुकाबले से पहले एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर देखे गए, तो कुछ फैंस उन्हें इस हालत में देखकर चिंतित हो गए।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब द्रविड़ टीम बस से बाहर आते हैं, तो व्हील चेयर पर बैठे हुए फोन पर बात कर रहे होते हैं। इसके बाद वह इसी तरह एयरपोर्ट के अंदर एंट्री लेते हैं।
द्रविड़ को इस हालत में देखकर फैंस उनके जल्दी से ठीक होने की कामना कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट्स में लिखा, 'मेरे भाई को किया हुआ भगवान, जल्दी से ठीक हो भाई।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'गेट वेल सून।'
राजस्थान रॉयल्स पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को देगी चुनौती
राजस्थान रॉयल्स की टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी। दोनों टीमें 24 मार्च को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, जो कि SRH का होम ग्राउंड है। इस दौरान संजू सैमसन की रियान पराग राजस्थान की टीम का नेतृत्व करेंगे।