Rajashthan Royals players visit kaziranga national park: जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की ओर से खेल रहे हैं। इसी बीच जोफ्रा आर्चर और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करते हुए नजर आए। इस दोनों क्रिकेटर्स ने वाइल्ड फोटोग्राफी भी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो को आईपीएल फ्रैन्चाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर भी शेयर किया है। आपको दिखाते हैं यह वीडियो।
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करने पहुंचे जोफ्रा आर्चर और क्वेना मफाका
गुरुवार शाम राजस्थान रॉयल्स ने अपन सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें जोफ्रा आर्चर और क्वेना मफाका असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करने पहुंचे, जहां उन्होंने अलग- अलग तरह से जानवरों की फोटोग्राफी की और उस टाइम को काफी एंजॉय किया। आपको बता दें कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एक विश्व धरोहर स्थल है जो महान भारतीय एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध है। राजस्थान रॉयल्स ने इस वीडियो को शेयर कर तो, हम जोफ्रा और क्वेना को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान ले गए।
गौरतलब है कि जोफ्रा आर्चर को आईपीएल 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ में खरीदा था। साल 2024 में भी जोफा आर्चर राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेले थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर क्वेना मफाका को निलामी में ₹1.50 करोड़ में साइन किया। मफाका ने इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है।
संजू सैमसन ने संभाली राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी
अगला मुकाबला राजस्थान को पंजाब के खिलाफ खेलना है, जो शनिवार 5 अप्रैल को चंडीगढ़ के मुल्लनपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी अब एक बार फिर संजू सैमसंन करते हुए नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस ने बुधवार को संजू सैमसन को विकेट कीपिंग और टीम की कमान संभालने की अनुमति दे दी है। राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन में रियान पराग को शुरुआती 3 मैच के लिए टीम का कप्तान बनाया था।