RR Shared Video of Sanju Samson And Jos Butler: आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के मुकाबले लगातार जारी है। आज, 09 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच लीग स्टेज का 23वां मुकाबला खेला जाएगा। इसके साथ ही यह अपनों की अपनों से जंग भी होगी। आरआर के पूर्व खिलाड़ी जोस बटलर अब जीटी के लिए खेलते हुए अपनी पुरानी टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। अब दोनों टीमों के बीच महा-मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया पर जोस बटलर के साथ संजू सैमसन का एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया था, जिसे बाद में आरआर ने डिलीट कर दिया। वीडियो को आरआर और बटलर के फैंस ने काफी पसंद किया था।
आरआर ने वीडियो को 'अपने तो अपने होते हैं' कैप्शन दिया था। वीडियो में जोस बटलर गुजरात की जर्सी में नजर आ रहे हैं। दोनों खिलाड़ी पहले हाथ मिलाने के बाद गले भी मिल रहे हैं। साथ ही कुछ फैंस ने कमेंट्स में टीम को लताड़ भा लगाई थी कि उन्होंने अपने बेहतरीन खिलाड़ी को रिलीज क्यों किया। वीडियो से यह साफ जाहिर हो रहा था कि राजस्थान को अपने पूर्व खिलाड़ी की कमी कितनी खल रही है। हालांकि वीडियो डिलीट करने के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर इस वीडियो को डिलीट क्यों किया गया।
आईपीएल 2025 में जोस बटलर का कैसा रहा प्रदर्शन
बता दें कि जोस बटलर 2018 से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे। मेगा ऑक्शन 2025 से पहले राजस्थान ने बटलर को रिलीज किया और गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये की भारी प्राइस मनी देकर खिलाड़ी को अपने खेमे का हिस्सा बनाया। अगर बटलर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक चार मैचों में 166 रन बनाए हैं। हालांकि इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। बटलर ने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स और तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
आईपीएल 2025 में क्या है RR का हाल
राजस्थान की टीम की शुरुआत सीजन में काफी खराब रही रही टीम को पहले दो मुकबलों में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइजर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम ने अपने अगले दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने के साथ पॉइटंस टेबल में ऊपर की तरफ बढ़ना शुरू किया। आरआर इस वक्त पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।