RR vs KKR Match Win Prediction: आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जो राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड भी है। दोनों ही टीमें सीजन का अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं और इसी वजह से चाहेंगी कि इस मैच में जरूर जीत हासिल की जाए। ऐसे में काफी धमाकेदार मुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है।
अगर हम राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो पहले मैच में उनको काफी मार पड़ी थी। सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके खिलाफ 286 रन बना दिए थे जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। जोफ्रा आर्चर काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने आईपीएल में सबसे महंगा स्पेल डालने का रिकॉर्ड बना दिया था। हालांकि संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने अपनी तूफानी पारियों से यह दिखा दिया था कि राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी में काफी दमखम है।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी अपना पहला मुकाबला हार चुकी है। उन्हें अपने होम ग्राउंड में आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम चाहेगी कि इस मुकाबले में वापसी की जाए। केकेआर को इस बार श्रेयस अय्यर की कमी काफी खल रही होगी। हालांकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले मैच में धुआंधार पारी खेलकर उस कमी को पूरा करने की पूरी कोशिश की है।
RR vs KKR के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अभी तक जितने भी मुकाबले हुए हैं उसमें कांटे की टक्कर दिखी है। दोनों ही टीमें बराबरी पर रही हैं। केकेआर और राजस्थान रॉयल्स ने आपस में अभी तक कुल मिलाकर 30 मुकाबले खेले हैं जिसमें से दोनों ही टीमों को 14-14 मुकाबलों में जीत मिली है। जबकि दो मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है।
RR vs KKR में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच में अगर विनर का प्रेडिक्शन किया जाए तो यह काफी मुश्किल है। इसकी वजह यह है कि दोनों ही टीमें काफी जबरदस्त हैं। हालांकि संजू सैमसन के कप्तानी नहीं करने की वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम थोड़ा कमजोर नजर आ रही है और ऐसे में केकेआर इस मुकाबले में बाजी मार सकती है।