RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव; प्रमुख गेंदबाज शेष मैचों से हुआ बाहर

2025 IPL - Rajasthan Royals v
अभ्यास सत्र के दौरान रियान पराग (Photo Source: Getty)

RR vs MI Toss Playing 11 Update: आईपीएल 2025 में मैचों की फिफ्टी पूरी होने को है और आज सीजन का 50वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच है। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में है। इसमें राजस्थान के नाम टॉस रहा और कप्तान रियान पराग ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अपने पिछले मैच की प्लेइंग 11 से आरआर ने 3 बदलाव किए हैं। वानिन्दु हसरंगा, संदीप शर्मा और युधवीर चरक को बाहर किया गया है। इन स्थान पर कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल और फजलहक फारूकी को मौका मिला है। वहीं मुंबई इंडियंस ने कोई भी बदलाव नहीं किया है।

Ad

टॉस जीतने के बाद रियान पराग ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। बाद में कुछ ओस देख सकते हैं। आमतौर पर विकेट रात में थोड़ी देर बाद स्थिर हो जाता है। हम इसका फायदा उठाना चाहते हैं। जीतने या हारने के बावजूद हमने इसे बहुत सरल रखा है। राहुल सर ने स्पष्ट कर दिया है, हम इसे सरल रखते हैं चाहे हम उच्च जाएं या निम्न। तीन मैचों पहले, संदेश था कि हम एक समय में एक ही मैच लेना है। अगर हम अपनी संभावनाओं के अनुसार खेलते हैं, तो हम जानते हैं कि हम कितने अच्छे हो सकते हैं। बस हर किसी को अपने खेल को खेलने की स्वतंत्रता देना चाहते हैं।

रियान पराग ने दी संदीप शर्मा के उंगली टूटने की जानकारी

इसके बाद रियान पराग ने बदलाव के बारे में जानकरी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि संदीप (शर्मा) भाई की उंगली टूट गई है। इस चोट के कारण संदीप के आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर होने की पुष्टि भी हो गई है। संदीप को अपनी उंगली में चोट गुजरात टाइटंस के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान लगी थी। इसके बाद वह काफी दर्द में भी नजर आए थे और अब उनके बाहर होने की पुष्टि हो चुकी है।

Ad

IPL 2025 के 50वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

इम्पैक्ट प्लेयर्स: राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपली, कर्ण शर्मा

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी

इम्पैक्ट प्लेयर्स: शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक, क्वेना मफाका

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications