IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित Playing 11

श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन (Photo Credit - IPLT20.COM)
श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन (Photo Credit - IPLT20.COM)

RR vs PBKS Playing 11 Prediction : आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर है और दिन का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है और अब उनके लिए केवल सम्मान की लड़ाई है। जबकि पंजाब किंग्स मजबूती से प्लेऑफ में जाती हुई दिख रही है और वो चाहेंगे कि इस मैच में जीत हासिल करके प्लेऑफ की अपनी दावेदारी मजबूती की जाए।

Ad

राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अभी तक 12 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ 3 ही मैचों में जीत मिली है और 9 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 6 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में इस वक्त 9वें पायदान पर है। जबकि पंजाब किंग्स ने अभी तक 11 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 7 मैचों में जीत मिली है और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ है। पंजाब की टीम 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है और वो आसानी के साथ प्लेऑफ में जाते हुए दिख रहे हैं।

Ad

अगर हम दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पंजाब किंग्स की टीम में मिचेल ओवन की एंट्री हुई है। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल की जगह स्क्वॉड में शामिल किया गया है। उन्हें आते ही प्लेइंग इलेवन में खिलाया जा सकता है। मिचेल ओवर पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर आईपीएल में खेलने के लिए आए हैं। इसके अलावा जेवियर बार्टलेट को भी चांस मिल सकता है। उन्हें लोकी फर्ग्युसन की जगह पंजाब किंग्स ने साइन किया है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।

RR vs PBKS मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स - वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, फजलहक फारूकी/क्वेना मफाका।

पंजाब किंग्स - प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, मिचेल ओवेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और जेवियर बार्टलेट।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications