RCB New Captain Announced For IPL 2025 : आईपीएल 2025 के आगामी सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान का ऐलान हो गया है। जैसा कि पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी। विराट कोहली को कप्तान नहीं बनाया गया है। कुछ समय पहले तक खबरें थीं कि विराट कोहली ही टीम की कप्तानी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विराट कोहली की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचाने वाले बेहतरीन बल्लेबाज रजत पाटीदार को आरसीबी का कप्तान नियुक्त किया गया है। अब विराट कोहली आईपीएल 2025 में एक रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।
रजत पाटीदार बने IPL 2025 के लिए आरसीबी के कप्तान
आईपीएल ऑक्शन से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि आरसीबी फाफ डू प्लेसी को वापस अपनी टीम में ले लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम ने ऑक्शन के दौरान डू प्लेसी को जाने दिया। इसके अलावा ऑक्शन में किसी ऐसे खिलाड़ी को वो नहीं खरीद पाए जिन्हें देखकर लगे कि यही आरसीबी के कप्तान होने वाले हैं। इसी वजह से आरसीबी की कप्तानी को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। हालांकि अब सारे सस्पेंस के ऊपर से पर्दा उठ गया है। रजत पाटीदार को टीम का कप्तान बना दिया गया है और वो आईपीएल 2025 में टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
रजत पाटीदार ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया था। पाटीदार की कप्तानी में मध्य प्रदेश ने इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल खेला था। 482 रन बनाकर पाटीदार सीजन के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। रजत पाटीदार की उम्र अभी बहुत ज्यादा नहीं है और इसी वजह से वो लंबे समय तक टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
रजत पाटीदार के ऊपर होगी आरसीबी को पहला टाइटल जिताने की जिम्मेदारी
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। हालांकि टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। आरसीबी ने तीन बार फाइनल में जगह जरूर बनाई है लेकिन ट्रॉफी जीतने का सपना उनका अधूरा ही है। आरसीबी ने विराट कोहली की कप्तानी में प्लेऑफ में भी जगह बनाई है। हालांकि हर बार टीम को निराशा का सामना करना पड़ा है। विराट कोहली ने कई सालों तक टीम की कप्तानी की थी लेकिन वो टीम को खिताब नहीं जिता पाए थे। अब देखने वाली होगी कि रजत पाटीदार की कप्तानी में इस बार टीम टाइटल जीत पाती है या नहीं।