Ravi Bishnoi defends Rishabh Pant Decision : लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत के एक फैसले की काफी आलोचना हो रही है। उनकी इस बात के लिए आलोचना की जा रही है कि उन्होंने रवि बिश्नोई का ओवर बचाकर रखा और उन्हें आखिर में गेंदबाजी के लिए लेकर आए। जबकि बिश्नोई काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। अब इसको लेकर खुद रवि बिश्नोई ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत के फैसले का बचाव किया है और कहा है कि उनके दिमाग में कोई प्लान रहा होगा और इसी वजह से उनसे आखिरी ओवर में गेंदबाजी करवाई गई।
रवि बिश्वोई ने इस मैच में काफी जबरदस्त गेंदबाजी की थी। उन्होंने दो विकेट सीएसके के चटका दिए थे। हालांकि नई गेंद लेने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने उनका प्रयोग नहीं किया और इसकी बजाय तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया। लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और तेज गेंदबाजों ने काफी रन लुटा दिए। इससे टीम को आखिर में आकर हार का सामना करना पड़ा।
ऋषभ पंत के फैसले को लेकर रवि बिश्नोई ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
ऋषभ पंत के इस फैसले पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए हैं। हालांकि रवि बिश्नोई ने अपने कप्तान का बचाव किया है। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
मैं दो बार विकेट पर आया लेकिन शायद पंत के दिमाग में कुछ और प्लान रहा होगा। वो शायद कुछ और एग्जीक्यूट करना चाहते थे। मेरे हिसाब से एक कप्तान विकेट के पीछे से काफी अच्छी तरह से चीजों को समझ सकता है। उसे परिस्थितियों की समझ ज्यादा अच्छी होती है। इसलिए मेरे हिसाब से ऋषभ पंत को जो अच्छा लगा, उन्होंने वैसा ही फैसला लिया।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का 30वां मैच सोमवार 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस टारगेट को 19.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।