Ravindra Jadeja On MS Dhoni And Ashwin : आईपीएल 2025 का आगाज होने वाला है और इसके लिए एक-एक करके खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भी टीम को ज्वॉइन कर लिया है। जडेजा अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में बिजी थे लेकिन अब वो आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुट गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप से जुड़ने के बाद रवींद्र जडेजा ने एम एस धोनी और रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
रवींद्र जडेजा की अगर बात करें तो उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए काफी शानदार खेल दिखाया था। जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से अहम भूमिका अदा की थी। अब वो चाहेंगे कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी उसी तरह का शानदार खेल दिखाएं।
MS Dhoni और अश्विन को लेकर रवींद्र जडेजा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का कैंप ज्वॉइन करते ही रवींद्र जडेजा ने एम एस धोनी और रविचंद्रन अश्विन के लिए खास बात कही है। चेन्नई सुपर किंग्स के अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा,
घर वापस आकर काफी अच्छा लग रहा है। टीम के साथ जुड़ने को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। मैं थाला से मिलने के लिए बेताब हूं। थाला द् बॉस। अश्विन भी टीम का हिस्सा हैं और मुझे उनके साथ टाइम स्पेंड करना पसंद है। मैं यह जानने की कोशिश करता हूं कि वो क्या सोच रहे हैं और अपने गेम के प्रति किस तरह का एप्रोच अपनाते हैं। इसी वजह से मैं हमेशा उनसे बात करने की कोशिश करता हूं। मैं उनसे कुछ ना कुछ टिप्स लेने की कोशिश करता रहता हूं। उनका बॉलिंग पार्टनर होना काफी शानदार होता है।
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान का आगाज रविवार 23 मार्च को करेगी। चेन्नई सुपर किंग्स का पहला ही मैच पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ है। इसका मतलब कि एक धमाकेदार मुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास इस बार भी कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इसी वजह से अगर हम उनकी प्लेइंग इलेवन तैयार करें तो वो काफी सॉलिड नजर आ रही है।