RCB Best Playing 11 : आईपीएल 2025 में एक बार फिर से हर किसी की निगाह आरसीबी के ऊपर टिकी है। इस बार आरसीबी की टीम काफी अलग नजर आ रही है। सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी में हुआ है। फाफ डू प्लेसी के जाने के बाद रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। ऐसे में फैंस के अंदर भी काफी उत्साह कि इस बार नए कप्तान की अगुवाई में टीम की किस्मत भी चेंज हो सकती है। हालांकि आरसीबी को एक बड़ा झटका सीजन की शुरुआत से पहले ही लग चुका है।
आरसीबी के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंजरी की वजह से पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। वहीं इस बात की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि वो पूरे सीजन से भी बाहर हो सकते हैं। इससे पहले हेजलवुड इंजरी की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति में आरसीबी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
आरसीबी की बैटिंग लाइन अप इस बार भी काफी अच्छी नजर आ रही है। फिल साल्ट और विराट कोहली की जोड़ी ओपन करते हुए नजर आएगी। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में कप्तान रजत पाटीदार होंगे। उनका साथ देने के लिए लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड और जितेश शर्मा जैसले खिलाड़ी हैं। ये तीनों ही बल्लेबाज ऐसे हैं जो अपना दिन होने पर अकेले मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। इसके बाद क्रुणाल पांड्या जैसा अनुभवी खिलाड़ी आरसीबी के पास होगा।
ऑलराउंडर खिलाड़ी स्वप्निल सिंह को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। इसके बाद गेंदबाजी की अगर बात करें तो भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल टीम के दो भारतीय तेज गेंदबाज होंगे। चुंकि जोश हेजलवुड इंजरी की वजह से नहीं खेल पाएंगे तो उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।
जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति में RCB की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और लुंगी एन्गिडी।