IPL 2025 RCB Captain : आईपीएल 2025 का आगाज होने में अभी थोड़ा वक्त है लेकिन अभी से इस टूर्नामेंट को लेकर चर्चा शुरु हो गई है। खासकर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। आरसीबी ने आईपीएल ऑक्शन से पहले अपने कप्तान फाफ डू प्लेसी को रिलीज कर दिया था। ऐसे में फैंस के मन में सवाल यह है कि अब आईपीएल 2025 में कौन टीम की कप्तानी करेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया गया था कि विराट कोहली अगले सीजन टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं। अब इसको लेकर फ्रेंचाइजी की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया आई है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि आरसीबी फाफ डू प्लेसी को वापस अपनी टीम में ले लेगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। अब आरसीबी को नए सीजन से पहले अपने कप्तान का ऐलान करना होगा। अगर इस बार आरसीबी की टीम को देखा जाए तो बहुत ज्यादा खिलाड़ी ऐसे नहीं हैं जो कप्तानी कर सकते हैं।
हमारी टीम में 3-4 लीडर मौजूद हैं - राजेश मेनन
वहीं इस बारे में जब आरसीबी के सीओओ राजेश मेनन ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी तक कप्तानी को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान कहा,
अभी तक हमने कोई फैसला नहीं लिया है। हमारी टीम में कई सारे लीडर हैं। कम से कम 4-5 लीडर आरसीबी में हैं। हम जल्द ही इस बारे में कोई फैसला लेंगे। हमें पता था कि हमारी टीम में क्या कमी है और किस चीज को पूरा करने की जरूरत है। जब आप चिन्नास्वामी में खेल रहे हों तो फिर उस इंडियन कोर की जरूरत होती है। इसके अलावा किस तरह के गेंदबाजी अटैक की हमें जरूरत थी, हमने उसी हिसाब से प्लेयर्स का चयन किया है। अगर आप देखें तो पहले दिन हमने कोई बहुत ज्यादा बिडिंग नहीं की थी। लोगों को लगा कि हम ऑक्शन में हिस्सा लेने ही नहीं आए थे। हालांकि दूसरे दिन के बाद फैंस से लेकर एक्सपर्ट तक हर किसी का यही मानना था कि हमने काफी अच्छा किया है। मुझे लगता है कि हमने बेहतरीन टीम बनाई है।