RCB Coach Gives Update on Virat Kohli Injury : आईपीएल 2025 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इंजरी का शिकार हो गए थे। उन्हें बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी। विराट कोहली फील्डिंग करते हुए इंजरी का शिकार हो गए थे। ऐसा लग रहा था कि उन्हें काफी ज्यादा चोट लगी है। हालांकि अब आरसीबी के कोच एंडी फ्लावर ने विराट कोहली की इस इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली की चोट कितनी गहरी है।
गुजरात टाइटंस के रन चेज के दौरान 12वें ओवर में विराट कोहली ने एक चौका रोकने की कोशिश की। इस दौरान गेंद उनकी उंगलियों में लग गई। गेंद लगने के बाद उन्हें काफी दर्द में देखा गया था। तुरंत फिजियो को मैदान में आना पड़ा। विराट कोहली का प्राथमिक उपचार किया गया और इसके बाद हालांकि उन्होंने पूरे मैच के दौरान फील्डिंग की। आरसीबी को मैच में हार का भी सामना करना पड़ा।
विराट कोहली की इंजरी को लेकर आया बड़ा अपडेट
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली की इंजरी को लेकर आरसीबी के कोच एंडी फ्लावर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली ठीक लग रहे हैं।'
आरसीबी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली करारी हार
आपको बता दें कि आरसीबी ने अपने पहले दो मैच जीते थे लेकिन इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 8 विकेट से शिकस्त दी। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 169/8 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में गुजरात ने इस टारगेट को 13 गेंदें शेष रहते 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
विराट कोहली का प्रदर्शन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में अच्छा नहीं रहा। वो 6 गेंद पर 1 चौके की मदद से सिर्फ 7 ही रन बना सके। इसका असर आरसीबी की बल्लेबाजी पर भी देखने को मिला और टीम उतना ज्यादा स्कोर नहीं बना पाई जिससे मुकाबले को जीता जा सके। ऐसे में अब आरसीबी को अगले मैच में बेहतर तैयारी के साथ आना होगा।