Fans Reactions on Umpires: IPL 2025 में लगातार अंपायर के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ फैसले सही होते हैं तो कुछ फैसलों ऐसे होते, जो फैंस को भी हैरान कर देते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में अंपायर ने एक ऐसा ही फैसला दिया, जिसपर सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हो रहा है। दरअसल, पहले डेवाल्ड ब्रेविस को अंपायर ने गलत एलबीडबल्यू आउट दिया। इसके बाद जब उन्होंने डीआरएस की मांग की तो टाइम खत्म हो जाने के चलते उसे नकार दिया गया।
यह वाकया सीएसके की पारी के 17वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे लुंगी एनगिडी ने किया। इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने फुल टॉस फेंकी, जो सीधा जाकर डेवाल्ड ब्रेविस की पैड पर लगी। इसके बाद जोरदार अपील हुई और अंपायर नितिन मेनन ने ब्रेविस को आउट दे दिया। अंपायर के फैसले के दौरान ब्रेविस और जडेजा रन कम्पलीट कर रहे थे और इसके बाद ब्रेविस ने डीआरएस लेने के लिए जडेजा से चर्चा की और उसका इशारा किया। लेकिन अंपायर ने बताया कि डीआरएस लेने का समय बीत चुका है, जो कि 15 सेकंड्स होता है। लेकिन इस दौरान फैंस और कमेंटेटर्स इस बात से हैरान थे कि स्क्रीन पर टाइमर दिखाया ही नहीं गया था।
रिप्ले देखने के दौरान पता चला कि अगर ब्रेविस डीआरएस का फैसला लेने में कामयाब होते, तो वो नॉटआउट दिए जाते क्योंकि गेंद विकेटों पर लग ही नहीं रही थी। ये मैच चेन्नई आखिरी गेंद पर 2 रन से हारी। अगर ब्रेविस नॉटआउट रहते, तो शायद सीएसके मैच जीत जाती। अब फैंस इसी चीज को लेकर अम्पायर्स को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रही है।
डेवाल्ड ब्रेविस के LBW के फैसले को लेकर आए रिएक्शंस
(बहुत बढ़िया अंपायर, आप जीत गए। बहुत ही घटिया डिज़ास्टरक्लास, ये वो मैच हैं जो लोगों को फिक्सिंग के बारे में सोचने पर मजबूर कर देते हैं।)
(क्या आईपीएल मैच पहले से तय होते हैं?)
(इंडियन फिक्सिंग लीग।)
(अंपायर के फैसले पर किसी को कोई नाराजगी नहीं होगी क्योंकि ये टीम आरसीबी है न कि मुंबई इंडियंस। यह स्पष्ट रूप से फिक्सिंग है।)