Rinku Singh Special Achievements : आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में उतरने से पहले ही केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने खास अर्धशतक पूरा कर लिया है। इसके लिए उन्हें स्पेशल जर्सी देकर सम्मानित भी किया गया है।
दरअसल रिंकू सिंह ने आईपीएल में अपने 50 मैच पूरे कर लिए हैं। रिंकू सिंह ने अपना आईपीएल डेब्यू केकेआर के लिए ही किया था और अब उनके लिए 50 मैच भी खेल चुके हैं। इस तरह उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इसी वजह से रिंकू सिंह को इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया है। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक स्पेशल जर्सी देकर उन्हें सम्मानित किया। इस जर्सी पर 50 लिखा हुआ है जो केकेआर के लिए उनके 50 मैचों को प्रदर्शित करता है।
रिंकू सिंह ने साल 2018 में किया था अपना आईपीएल डेब्यू
रिंकू सिंह ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2018 में आरसीबी के खिलाफ मैच में किया था। हालांकि उस मैच में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। वो 6 गेंद पर मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे रिंकू सिंह के प्रदर्शन में निखार आता गया और उन्हें मौके भी लगातार मिलने लगे।
रिंकू सिंह का सबसे ज्यादा नाम तब हुआ था, जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में यश दयाल के खिलाफ एक ही ओवर में 5 छक्के जड़कर केकेआर को मैच जिता दिया था। उन्होंने आईपीएल 2023 में यह कारनामा किया था। इसके बाद रिंकू सिंह चर्चा का विषय बन गए थे और अपने इसी प्रदर्शन के दम पर उन्होंने भारतीय टीम में भी जगह बना ली थी।
रिंकू सिंह के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 49 मैच खेले हैं और इस दौरान 922 रन बनाए हैं। रिंकू सिंह के रन भले ही नहीं ज्यादा हों लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी जबरदस्त है। रिंकू सिंह ने आईपीएल 142 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इससे पता चलता है कि वो कितनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं।