Rishabh Pant Batting Weakness : आईपीएल 2025 का 30वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में घरेलू टीम लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अच्छी पारी खेली और अर्धशतक लगाया लेकिन इसके बावजूद उनकी आलोचना हो रही है। ऋषभ पंत की इस बात के लिए आलोचना हो रही है कि उन्होंने यह रन तेज गति से नहीं बनाए। इसको लेकर अब पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पंत की बैटिंग में एक बड़ी कमी बताई है।
ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 49 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से सिर्फ 63 रन ही बनाए। बीच के ओवर्स में वो काफी ज्यादा स्लो हो गए थे। उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 128.57 का रहा। अगर वो बेहतर स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते तो टीम और भी बड़ा स्कोर बना सकती थी।
ऋषभ पंत को स्ट्राइक रोटेशन पर ध्यान देने की जरूरत है - वसीम जाफर
वहीं वसीम जाफर ने ऋषभ पंत की धीमी बैटिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उनकी बल्लेबाजी में एक बड़ी कमी बताई है। वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे नहीं पता कि ऋषभ पंत स्ट्राइक रोटेट करने की तरफ देखते हैं या नहीं। विराट कोहली इसमें मास्टर हैं। वो काफी अच्छी तरह से स्ट्राइक रोटेट कर लेते हैं, क्योंकि वो हर जगह खेल सकते हैं। लेकिन पंत के साथ दिक्कत यह है कि वो कई बार फंस जाते हैं। इसके बाद वो बड़े शॉट लगाने की कोशिश करते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें स्ट्राइक रोटेट करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। मेरे हिसाब से वो काफी सीधा देखते ही नहीं हैं। वो हमेशा लेग की तरफ देखते हैं।
आपको बता दें कि एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस टारगेट को 19.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।