3 Reason LSG Defeat vs CSK : आईपीएल 2025 का 30वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई लगातार मुकाबले हार रही थी लेकिन इस मैच में उन्होंने शानदार कमबैक किया। एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस टारगेट को 19.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
हम आपको बताते हैं कि इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली हार के तीन बड़े कारण कौन-कौन से रहे।
3.टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का ज्यादा रन ना बनाना
लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत का सूत्र इस सीजन यही रहा है कि जब उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज चलते हैं तो फिर टीम काफी अच्छी करती है नहीं तो फ्लॉप हो जाती है। इस मैच में भी ऐसा ही हुआ। एडेन मार्करम 6 ही रन बना सके और उनके सबसे बड़े मैच विनर निकोलस पूरन सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल मार्श भी 30 ही रन का योगदान दे पाए और इसी वजह से टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
2.ऋषभ पंत की धीमी बल्लेबाजी
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला तो चला लेकिन वो उस हिसाब से बल्लेबाजी नहीं कर पाए जिसकी जरूरत थी। ऋषभ पंत ने 49 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से सिर्फ 63 रन ही बनाए। बीच के ओवर्स में वो काफी ज्यादा स्लो हो गए थे। उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 128.57 का रहा। अगर वो बेहतर स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते तो टीम और भी बड़ा स्कोर बना सकती थी।
1.ऋषभ पंत की खराब कप्तानी
ऋषभ पंत ने मैच के अहम मौके पर एक ऐसा ब्लंडर किया जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। नई गेंद लेने के बाद वो 17वें ओवर में रवि बिश्नोई को गेंदबाजी के लिए लेकर नहीं आए और इसकी बजाय शार्दुल ठाकुर की तरफ चले गए। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और इस पर काफी सवाल भी उठाए जा रहे हैं।