Rishabh Pant Reacts on LSG Defeat : आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम को रविवार को धर्मशाला में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स से भी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम की गेंदबाजी काफी खराब रही और इसी वजह से टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं इस हार के बाद अब लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। पंत के मुताबिक अगर उनकी टीम अगले तीनों ही मैच जीत जाती है तो फिर अंतिम-4 में जा सकते हैं।
धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंद पर सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। इस टारगेट के जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 7 विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी। लखनऊ के लिए आयुष बदोनी ने 40 गेंद पर 74 रन बनाए। इस हार के बाद अब लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है। अब अगर लखनऊ की टीम अपने बचे हुए तीन मैच जीतती है तभी वो 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना पाएंगे। एक भी मैच हारने पर टीम पूरी तरह से एलिमिनेट हो जाएगी।
प्लेऑफ की उम्मीदें अभी जिंदा हैं - ऋषभ पंत
वहीं लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को अभी भी पूरा भरोसा है कि उनकी टीम प्लेऑफ में जा सकती है। उन्होंने मैच के बाद बातचीत के दौरान कहा,
हमने बहुत ज्यादा रन बनवा दिए थे। जब आप गलत समय पर अहम कैच ड्रॉप करेंगे तो फिर इसका आपको काफी नुकसान होगा। हालांकि प्लेऑफ का सपना अभी भी जीवित है। अगर हम अगले तीन मैच जीतने में कामयाब रहे तो फिर अभी भी वापसी कर सकते हैं। हर मैच में आपका टॉप ऑर्डर रन बनाकर नहीं दे सकता है। इस मैच में हमें काफी बड़े टारगेट का पीछा करना था जो काफी मुश्किल था।