Rishabh Pant on LSG Performance : आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम ने शानदार जीत हासिल की। हालांकि अब लखनऊ के लिए इस जीत के मायने ज्यादा नहीं हैं। टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अब लखनऊ के लिए केवल सम्मान बचाने की लड़ाई है। वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली जीत के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि टीम के पास इस सीजन प्लेऑफ में जाने का मौका था लेकिन कुछ गलतियों की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। गेम में यह सब चलता रहता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक 13 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 6 मैचों में जीत मिली है और 7 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अगर अब अपना आखिरी मैच जीत भी ले भी तब भी उनके 14 ही पॉइंट्स हो पाएंगे और प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम 16 अंक जरूरी है।
हमें सीखकर आगे बढ़ने की जरूरत है - ऋषभ पंत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस को मात दी और इस जीत से कप्तान ऋषभ पंत बेहद खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा,
निश्चित तौर पर इस जीत से मैं काफी खुश हूं। हमने एक टीम के तौर पर दिखाया है कि हम अच्छी क्रिकेट खेल सकते हैं। टूर्नामेंट में एक समय ऐसा भी था जब हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते थे लेकिन गेम में यह सब चलता रहता है। हमें सीखकर आगे बढ़ने की जरूरत है। टूर्नामेंट से पहले ही हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल भी हो गए थे। मिचेल मार्श, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन ने इस सीजन काफी शानदार बल्लेबाजी की। फील्डिंग में हमसे जरूर कुछ गलतियां हुईं।
आपको बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने घरेलू टीम गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 235/2 का स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात की टीम पूरे ओवर खेलकर 202/9 का स्कोर ही बना पाई। गुजरात टाइटंस को इस हार की वजह से बड़ा झटका लगा है। उन्हें अब टॉप-2 में फिनिश करने के लिए अपने आखिरी लीग मैच को हर-हाल में जीतना होगा।