Riyan Parag fined for Slow Over Rate : राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। टीम ने रविवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया और इसी वजह से टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही। हालांकि इस जीत का मजा थोड़ा किरकिरा हो गया। इसकी बड़ी वजह यह रही कि मुकाबले के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। उनके ऊपर जुर्माना लगा दिया गया। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की बड़ी वजह क्या है।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 176 रन ही बना सकी। इस तरह सीएसके को सीजन की लगातार दूसरी हार मिली और राजस्थान रॉयल्स को अपनी पहली जीत मिली।
रियान पराग के ऊपर लगा 12 लाख का जुर्माना
हालांकि टीम को मिली इस जीत के दौरान रियान पराग से एक बड़ी गलती भी हो गई। राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित समय में अपने पूरे ओवर्स नहीं कर पाई। इसी वजह से स्लो ओवर रेट को लेकर रियान पराग के ऊपर जुर्माना लगा दिया गया है। आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत रियान पराग के ऊपर 12 लाख का जुर्माना ठोका गया है। आईपीएल की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया,
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में ओवर रेट को मेनटेन नहीं रख पाए। इसी वजह से उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत टीम की इस सीजन की यह पहली गलती थी। इसी वजह से रियान पराग के ऊपर 12 लाख का फाइन लगाया गया है।
आपको बता दें कि रियान पराग का प्रदर्शन इस मुकाबले में काफी अच्छा रहा। उन्होंने सबसे पहले बल्लेबाजी के दौरान 28 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रन बनाए और उसके बाद फील्डिंग में भी एक जबरदस्त कैच पक़ड़ा। उनका यह कैच मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।