Funny Memes Viral on Riyan Parag Catch : आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। गुवाहाटी में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत दर्ज की। टीम की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने बेहतर प्रदर्शन किया और इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स को शानदार जीत मिली। इस मैच का टर्निंग पॉइंट शिवम दुबे का विकेट साबित हुआ। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने एक हाथ से उनका जबरदस्त कैच पकड़ा और राजस्थान ने मैच में वापसी कर ली।
शिवम दुबे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए थे और काफी खतरनाक दिख रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वो अकेले ही सीएसके को मैच जिता देंगे। उन्होंने वनिंदु हसरंगा को जबरदस्त छक्का जड़ा और अगली ही गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन रियान पराग ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से उनका जबरदस्त कैच पकड़ लिया। उनके इस कैच को देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया। शिवम दुबे को 10 गेंद पर 18 रन बनाकर पवेलियन जाना पड़ा।
रियान पराग के हैरतअंगेज कैच को लेकर सोशल मीडिया पर आए मजेदार मीम्स
रियान पराग के इस शानदार कैच को लेकर सोशल मीडिया पर कई मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं।
सारा अली खान के सामने मैच जीतने के बाद रियान पराग ने कुछ इस तरह का रिएक्शन दिया।
रियान पराग सारा अली खान के सामने एम एस धोनी से रिक्वेस्ट करते हुए कि वो उन्हें मैच जीतने दें।
रियान पराग के जबरदस्त कैच पर सारा अली खान और अनन्या पांडे का रिएक्शन कुछ इस तरह का था।
रियान पराग कहते हुए कि आज बेईज्जती नहीं होनी चाहिए।
सारा अली खान ने रियान पराग के कैच लेने के बाद कुछ इस तरह का रिएक्शन दिया।
आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 176 रन ही बना सकी। इस तरह सीएसके को सीजन की लगातार दूसरी हार मिली और राजस्थान रॉयल्स को अपनी पहली जीत मिली।