Why Sanju Samson not Playing RCB vs RR Match: आईपीएल 2025 में आज 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच हो रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे इस मैच रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस के बाद पता चला कि संजू सैमसन इस मुकाबले में नहीं खेल रहे। रियान ने नियमित कप्तान सैमसन के इस मैच में नहीं खेलने की वजह बताई। उन्होंने बताया कि सैमसन अभी तक पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं।
बता दें कि दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज सैमसन को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में पेट में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर वापस नहीं उतरे थे। इस इंजरी के चलते सैमसन लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध हुए पिछले मुकाबले में भी नहीं खेले थे और उनकी जगह रियान पराग को कप्तानी का जिम्मा संभालना पड़ा था।
सैमसन अभी तक उस चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। वह टीम के साथ बेंगलुरु भी नहीं आए हैं और जयपुर में ही अपनी फिटेनस पर काम कर रहे हैं। सैमसन की वजह से 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में अपना डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसका उन्होंने पूरी तरह से फायदा उठाया था और खूब वाहवाही लूटी थी।
टॉस के दौरान सैमसन के बारे में अपडेट देते हुए रियान ने बताया, 'संजू (सैमसन) भाई ठीक हो रहे हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही वापस आ जाएंगे।'
आज के मैच के लिए RR की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। महीश तीक्ष्णा की जगह फजलहक फारूकी की अंतिम एकादश में एंट्री हुई हुई है।
IPL 2025 के 42वें मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट सब : सुयश शर्मा, मनोज भंडागे, रसिख डार सलाम, जेकब बेथेल, स्वप्निल सिंह
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, फजलहक फारूकी ,संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
इम्पैक्ट सब : वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़